गर्मियां आते ही वाटर पार्क में नहाने के लिए लगी भीड़, फौजी भाईयों के लिए यहां 30 प्रतिशत की छूट

Last Updated:April 05, 2025, 21:32 IST
गुढ़ा गौरजी का गुड़ा वाटर पार्क गर्मियों में ठंडक लेने का पसंदीदा पिकनिक स्पॉट बना है. यह पहला सीजन है और लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है.X
गर्मियां आते ही वाटर पार्क में नहाने के लिए लगी भीड़, फौजी भाईयों के लिए रखी 30
हाइलाइट्स
झुंझुनू में वाटर पार्क गर्मियों में लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट बनाफौजी परिवारों के लिए वाटर पार्क में 30% छूटवाटर पार्क में विभिन्न स्लाइड और झूले लोगों को पसंद आ रहे हैं
झुंझुनूं : झुंझुनू के गुढ़ा गौरजी कस्बे में संचालित गुड़ा वाटर पार्क इन दोनों गर्मियों में ठंडक लेने के लिए पसंदीदा पिकनिक स्पॉट बना हुआ है. यहां पर दिन के समय अच्छी खासी भीड़ लोगों की देखी जा रही है. जैसे ही धूप तेज हुई है लोग ठंडक लेने के लिए वाटर पार्क में आने लगे हैं.
वाटर पार्क के बारे में जानकारी देते हुए आशु अहमद ने बताया कि यह इस वाटर पार्क का पहला सीजन है. जिसमें अच्छी खासी संख्या में लोग यहां पर आ रहे हैं. यहां पर विभिन्न तरह की स्लाइड लोगों को काफी पसंद आ रही है. दिनभर लोग यहां पर नहाने के साथ में ही यहां पर लगी हुई स्लाइड, झूलों व कैंटीन में मिल रही सामान का आनंद उठाते हैं.
जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि गुढ़ा गौरजी कस्बे के आसपास काफी दूरी में ऐसी कोई सुविधा नहीं थी. यह नया होने के कारण लोगों की आकर्षण का प्रमुख केंद्र बना हुआ है. दिनभर लोगों की भीड़ यहां पर लगी रहती है. आशु ने बताया कि वाटर पार्क में साफ सफाई का ध्यान रखने के कारण लोग इसकी और काफी आकर्षित हो रहे हैं. यहां पर बड़े लोगों के लिए अलग एक पुल है. छोटे बच्चे वह महिलाओं के लिए अलग से एक पुल बनाया हुआ है. जिसमें आराम से एक परिवार छुट्टियों का आनंद पार्क में उठा सकता है. पहले जहां गुढ़ा गुरुजी कस्बे के लोग सीकर या जयपुर जाते थे. अब उन्हें वहां जैसी सुविधा यही उनके वाटर पार्क में मिल रही है जिसका भरपूर आनंद लोगों के द्वारा उठाए जा रहा है.
जानकारी देते हुए आसिफ ने बताया कि वाटर पार्क का समय सुबह 10:00 से 5:30 तक है जहां पर ₹300 की टिकट लेकर दिन भर कोई भी व्यक्ति पुल का आनंद उठा सकता है साथ में ही विशेष छूट देते हुए फौजी परिवारों के लिए 30% तक की छूट भी रखी गई है.
Location :
Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
April 05, 2025, 21:32 IST
homerajasthan
गर्मियां आते ही वाटर पार्क में नहाने के लिए लगी भीड़, यहां मिल रही 30% की छूट