Rajasthan

digging of sewerage line in Bharatpur flames rose from ground

Last Updated:April 20, 2025, 17:40 IST

भरतपुर के कोतवाली मुखर्जी नगर में सीवरेज कार्य के दौरान गैस पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से आग लग गई. गेल गैस लिमिटेड और दमकल विभाग की तत्परता से हादसा टल गया. प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं.X
आग
आग को बुझती गेल गैस टीम 

हाइलाइट्स

भरतपुर में सीवरेज कार्य के दौरान गैस पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हुई.गेल गैस लिमिटेड और दमकल विभाग ने हादसा टाला.प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए.

भरतपुर:- भरतपुर के कोतवाली मुखर्जी नगर इलाके में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. प्रेम गार्डन के पास चल रहे सीवरेज कार्य के दौरान अचानक एक गैस पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. खुदाई के दौरान जैसे ही पाइप में दरार आई, वैसे ही तेज आवाज के साथ गैस का रिसाव शुरू हो गया और कुछ ही पलों में आग की लपटें उठने लगीं. घटना के वक्त मौके पर मौजूद मजदूर जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. सौभाग्य से इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई.

तुरंत एक्शन में आई टीमआग की भयावहता को देखते हुए स्थिति काफी चिंताजनक बन गई थी. गेल गैस लिमिटेड के अधिकारियों की तत्परता ने बड़ी घटना को टालने में अहम भूमिका निभाई. कंपनी के इंजीनियर अभय अग्रवाल ने Local 18 को बताया कि जैसे ही उन्हें गैस लाइन क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली, गेल की इमरजेंसी टीम तुरंत सक्रिय हो गई. टीम ने मौके पर पहुंचकर गैस के मुख्य नोजल को बंद कर दिया, जिससे और अधिक रिसाव रोका जा सका.

आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबूसूचना मिलते ही मात्र 15 मिनट में फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया. इस दौरान क्षेत्र में ट्रैफिक को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था, ताकि राहत कार्य बाधित न हो. इंजीनियर अभय अग्रवाल ने लोकल 18 को बताया कि इस क्षेत्र से घरेलू गैस की पाइप लाइन गुजरती है, इसकी पहले से जानकारी थी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पाइप लाइन के ऊपर स्पष्ट मार्किंग और संपर्क नंबर दर्ज रहते हैं. लेकिन सीवरेज कार्य कर रही कंपनी द्वारा इन दिशा-निर्देशों की अनदेखी की गई.

उन्होंने बताया कि इससे पहले भी इसी कंपनी की लापरवाही सामने आ चुकी है.उन्हें चेतावनी दी जा चुकी थी. गेल की तत्परता और दमकल विभाग की तेजी से स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया और कुछ ही घंटों में गैस आपूर्ति दोबारा सामान्य कर दी गई. प्रशासन ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.

Location :

Bharatpur,Rajasthan

First Published :

April 20, 2025, 17:40 IST

homerajasthan

सीवरेज खुदाई के दौरान अचानक से जमीन से उठीं आग की लपटें, जानें फिर क्या हुआ?

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj