नाथद्वारा नगरपालिका में 475 करोड़ रुपये का घोटाला! LFAD की जांच में हुआ खुलासा, जानें सबकुछ

Last Updated:May 03, 2025, 16:32 IST
Nathdwara Municipality Scam : नाथद्वारा नगरपालिका में बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है. लोकल फंड ऑडिट डिपार्टमेंट की जांच रिपोर्ट में नगरपालिका में करीब पांच सौ करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है. जानें कहां-क…और पढ़ें
राज्य सरकार की संस्था लोकल फंड ऑडिट डिपार्टमेंट की जांच रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है.
हाइलाइट्स
नाथद्वारा नगरपालिका में 475 करोड़ का घोटाला.जांच में भूमि आवंटन में गंभीर गड़बड़ियां पाई गईं.LFAD की रिपोर्ट में वित्तीय अनियमितताओं का खुलासा.
राजसमंद. राजसमंद जिले की नाथद्वारा नगर पालिका में करीब 475 करोड़ रुपये के घोटाले का मामला सामने आया है. नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह की शिकायत के बाद राज्य सरकार की संस्था लोकल फंड ऑडिट डिपार्टमेंट की जांच रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में बताया गया कि साल 2022 से 2024 तक जमीन आवंटन और अन्य विकास कार्यों में नगर पालिका को जिम्मेदारों ने करीब 475 करोड़ रुपये की आर्थिक हानि पहुंचाई है.
राजस्थान के वित्त विभाग की संस्था लोकल फंड ऑडिट डिपार्टमेंट की जांच रिपोर्ट में राजसमंद जिले की नाथद्वारा नगर पालिका में भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा हुआ है. यह संस्था प्रदेश के स्थानीय निकायों में वित्तीय अनियमितताओं और गड़बड़ियों की ऑडिट करती है. आरटीआई कार्यकर्ता पीयूष लावटी ने रिपोर्ट का खुलासा करते हुए बताया कि नाथद्वारा नगरपालिका में वर्ष 2022-23 और 23-24 के दौरान करीब 475 करोड़ की वित्तीय अनियमितताओं का खुलासा हुआ है.
नीलामी और निर्माण कार्यों में गंभीर गड़बड़ियां सामने आईंजांच में भूमि आवंटन, नियमन, नीलामी और निर्माण कार्यों में गंभीर गड़बड़ियां पाई गई हैं. इससे नगरपालिका और राज्य सरकार को भारी राजस्व नुकसान हुआ है. इस मामले में सर्वाधिक राशि तत पदम उपवन और मिराज डेवलपर्स जैसी नामी गिरामी संस्था के नाम निकली है. उसके बाद इसको लेकर शहर में खासी चर्चा है.
जमीन का गलत तरीके से हस्तातंरण किया गयाऑडिट में सामने आया कि नगरपालिका ने शहर के लालबाग में रोडवेज बस स्टैंड की जमीन मंदिर मंडल से किराए पर ली थी. इस मंदिर मंडल की जमीन को नगरपालिका ने अनुचित हस्तांतरण मिराज डवलपर्स को कर दिया. इसी तरह शिव मूर्ति प्रोजेक्ट में जमीन आवंटन से 136.89 करोड़ की राजस्व हानि नगर पालिका को हुई. नगर पालिका को अम्यूजमेंट पार्क के लिए अतिरिक्त भूमि आवंटन में 231.52 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा.
नगरपालिका आयुक्त बोले-रूटिन प्रक्रिया हैइसी तरह से स्विस चैलेंज पद्धति का उल्लंघन और निजी कंपनी को अनुचित लाभ देने का भी ऑडिट में खुलासा हुआ है. वहीं मॉडल बस टर्मिनल निर्माण में 20.69 करोड़ की राजस्व हानि उठानी पड़ी. नाथद्वारा नगरपालिका आयुक्त सौरभ कुमार जिंदल ने ऑडिट को रूटीन प्रक्रिया बताते हुए कहा कि यह LFAD लोकल ऑडिट की प्राथमिक रिपोर्ट है. इसमें मिराज ग्रुप सहित अन्य संस्थाओं के नाम सामने आए हैं. रिपोर्ट का 90 दिन में परीक्षण किया जाएगा. बाद में सरकार के आदेश पर ही आगे कार्रवाई होगी.
Location :
Rajsamand,Rajsamand,Rajasthan
homerajasthan
नाथद्वारा नगरपालिका में 475 करोड़ रुपये का घोटाला! LFAD की जांच में हुआ खुलासा