सीकर में सिलेंडर लाने ले जाने का झंझट होगा खत्म, पाइपलाइन से गैस पहुंचेगी घर, शुरू हुआ काम

Last Updated:March 31, 2025, 12:38 IST
Sikar News: राजस्थान के सीकर में जल्द ही सिलेंडर बुक करने के झंझट से राहत मिलेगी. इस बारे में वरिष्ठ प्रबंधक महेंद्र मीणा ने बताया, कि आइओसीएल ने सीकर शहर के प्रोजेक्ट में 2030 तक 30 हजार घरों को पीएनजी से जोड़…और पढ़ें
गैस पाइपलाइन
हाइलाइट्स
सीकर में पाइपलाइन से घरों तक पीएनजी गैस पहुंचेगी2030 तक 30 हजार घरों को पीएनजी से जोड़ने का लक्ष्यपाइपलाइन गैस सस्ती और सुरक्षित होगी
सीकर. शहर वासियों को अब जल्द ही सिलेंडर लाने, ले जाने के झंझट से छुटकारा मिलने वाला है. दरअसल शहर में अब पाइपलाइन के जरिए रसोई घर तक पीएनजी गैस पहुंचाने का काम शुरू हो चुका है. सीकर शहर के इस प्रोजेक्ट के तहत 2030 तक 30 हजार घरों को पीएनजी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. आइओसीएल के अनुसार, सीकर में अब तक 200 घरों में पाइप लाइन से गैस पहुंचाई जा रही है, जबकि कंपनी के पास दो महीने में ही छह हजार आवेदन आ चुके हैं. आइओसील नगर गैस वितरण कार्यालय के वरिष्ठ प्रबंधक महेंद्र मीणा ने बताया कि सुरक्षित, सस्ती व 24 घंटे उपलब्ध होने की वजह से शहर में पीएनजी की मांग बढ़ रही है. इसे देखते हुए प्रोजेक्ट को भी तेजी देने का प्रयास किया जा रहा है.
अभी पाइपलाइन गैस की सुविधा, सीकर शहर के सांवली रोड पर तोदी नगर में, जीवन नगर वचरण में बजरंग कांटा में व पुलिस लाइन क्षेत्र से लेकर पिपराली रोड के कोचिंग क्षेत्र में पाइन लाइन बिछाकर कनेक्शन देना प्रस्तावित है. फिलहाल पहले चरण में शास्त्री नगर, पोलो ग्राउंड, पिपराली सर्किल व न्यू हाउसिंग बोर्ड तक की 50 किमी लाइन बिछाने का काम जारी है.
2030 तक जुड़ेंगे 30 हजार घर इस बारे में आइओसील नगर गैस वितरण कार्यालय सीकर के वरिष्ठ प्रबंधक महेंद्र मीणा ने बताया, कि आइओसीएल ने सीकर शहर के प्रोजेक्ट में 2030 तक 30 हजार घरों को पीएनजी से जोड़ने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए एक हजार किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जाएगी. उनके अनुसार पूरे शहर में पीएनजी कनेक्शन में करीब आठ साल का समय लगेगा. फिलहाल इसके शहर में 200 कनेक्शन है, करीब छह हजार नए आवेदन मिल चुके हैं.
पाइपलाइन गैस सस्ती और ज्यादा सुरक्षितपाइपलाइन गैस एलपीजी गैस सिलेंडर की तुलना में सुरक्षित, सुविधाजनक और सस्ती होती है. इसमें निरंतर और नियमित आपूर्ति पाइपलाइन के जरिए होती है. इसके अलावा पाइपलाइन गैस एलपीजी की तुलना में अधिक सुरक्षित है क्योंकि पाइपलाइन में दबाव कम होता है और प्राकृतिक गैस हवा से हल्की होती है, जिससे रिसाव की स्थिति में यह तेजी से हवा में मिल जाती है और आग लगने का खतरा कम हो जाता है. इसके अलावा इसका इस्तेमाल करना बहुत सुविधाजनक है क्योंकि आपको सिलेंडर बुक करने, लाने-ले जाने या गैस खत्म होने की चिंता नहीं रहती है. इसके अलावा खास बात ये है कि यह एलपीजी की तुलना में सस्ती होती है, जिससे खर्च कम आता है.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
March 31, 2025, 12:38 IST
homerajasthan
सीकर में सिलेंडर लाने ले जाने का झंझट होगा खत्म, शुरू हुआ पाइपलाइन का काम