हाईकोर्ट ने 5 प्रतियोगी परीक्षाओं का परिणाम किया रद्द, RPSC की साख को फिर लगा जोरदार बट्टा

जयपुर. पिछले माह राजस्थान प्रशासनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा (Rajasthan Administrative Service Pre Exam) का परिणाम निरस्त होने के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे थे. लेकिन अगले ही दिन खंडपीठ ने एकलपीठ के आरएएस प्री (RAS Pre) परीक्षा को लेकर दिये गये इस आदेश पर रोक लगा दी थी. इससे आरपीएससी (RPSC) की साख बनी रही. लेकिन अब एक बार फिर आरपीएससी की साख पर बट्टा लग गया है. इस बार एक ही दिन में हाई कोर्ट (High Court) ने आरपीएससी की ओर से आयोजित 5 प्रतियोगी परीक्षाओं के परिणाम को निरस्त (Result canceled) करते हुए पुनः परिणाम जारी करने के आदेश दिए हैं.
हाईकोर्ट जस्टिस इंद्रजीत सिंह की अदालत ने नियमानुसार परिणाम जारी नहीं करने पर सहायक कृषि अधिकारी 2018, सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी कृषि रसायन 2018, मत्सय विकास अधिकारी 2019, सहायक मत्सय विकास अधिकारी 2019 और वैटेनरी आफिसर भर्ती 2019 की परीक्षाओं के परिणाम निरस्त कर दिए हैं.
ये था पूरा मामला
सहायक कृषि अधिकारी और मत्सय विकास अधिकारी के परिणाम को चुनौती देने वाली याचिकाओं में पैरवी करने वाली अधिवक्ता सुशीला कलवानिया ने बताया कि आरपीएससी ने भर्ती में 40 फीसदी स्क्रीनिंग, 20 अंक अकेडमिक और 40 अंक इंटरव्यू के रखे थे. लेकिन जब परिणाम जारी किया तो केवल स्क्रीनिंग के आधार पर मेरिट बनाकर इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थियों को बुला लिया.
आरपीएससी ने मनमर्जी से तैयार किया परिणाम
अभ्यर्थियों का कहना था कि स्क्रीनिंग और अकेडमिक के अंकों को मिलाकर मेरिट बनाई जानी चाहिए और उसके बाद ही अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाना चाहिए था. आरपीएससी ने मनमर्जी से परिणाम तैयार किया है. इस पर हाईकोर्ट ने परिणाम रद्द कर दिया. वहीं वेटनरी भर्ती को चुनौती देने वाली याचिकाओं में पैरवी करने वाले अधिवक्ता विज्ञान शाह ने बताया कि इस परीक्षा में भी आरपीएससी ने लिखित परीक्षा के आधार पर इंटरव्यू के कॉल कर लिया. जबकि उसे लिखित और अकेडमिक के नंबर जोड़कर मैरिट बनानी थी. अब कोर्ट ने अकेडमिक के नबंर जोड़कर नई मैरिट बनाने के आदेश दिए हैं.
1070 पदों के लिए हुई थी ये परीक्षाएं
– सहायक कृषि अधिकारी 2018 – 115 पद
– सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी कृषि रसायन 2018 – 39 पद
– मत्सय विकास अधिकारी 2019 – 6 पद
– सहायक मत्सय विकास अधिकारी 2019 – 10 पद
– वैटेनरी आफिसर भर्ती 2019 – 900 पद
आपके शहर से (जयपुर)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Jaipur news, Job and career, Rajasthan high court, Rajasthan latest news, Rajasthan news, RPSC Results