NEET परीक्षा की तैयारी: 4 मई को होगी नीट परीक्षा, अंतिम दिनों में ऐसे करें पढ़ाई, पास की पूरी तैयारी

Last Updated:May 02, 2025, 23:40 IST
X

नीट यूजी की परीक्षा 4 मई को होगी.
राहुल मनोहर/सीकर. नीट यूजी की परीक्षा 4 मई को होगी. एनटीए ने परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. सेंटर पर सुबह 11 से 1.30 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा. ऐसे में स्टूडेंट के पास अब तैयारी का बहुत कम समय बचा है. सामर्थ्य कैरियर इंस्टिट्यूट निदेशक वरुण प्रताप सिंह नीमकाथाना ने बताया कि स्टूडेंट को एग्जाम से पहले नीट एग्जाम के पहले की तैयारी बहुत ही रणनीतिक और मानसिक संतुलन वाली होनी चाहिए. इस समय नए टॉपिक्स पढ़ने से बचें और सिर्फ उन्हीं विषयों पर फोकस करें जो पहले से पढ़े हुए हैं.
लाइन-बाय-लाइन रिवीजन सबसे महत्वपूर्ण
सबसे पहले फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के हाई वेटेज वाले टॉपिक्स की दोहराई करें. बायोलॉजी में NCERT की लाइन-बाय-लाइन रिवीजन सबसे महत्वपूर्ण है, खासकर ह्यूमन फिज़ियोलॉजी, जेनेटिक्स, प्लांट फिज़ियोलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी जैसे टॉपिक बढ़े. इसके अलावा केमिस्ट्री में ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक के बेसिक रिएक्शन, एनसीईआरटी की एग्जाम्पल्स और शॉर्ट नोट्स याद करना चाहिए. फिजिक्स में फार्मूला रिवीजन और पिछले सालों के क्वेश्चन पेपर हल करना लाभदायक रहेगा.
मॉक टेस्ट जरूर दें
एजुकेशन एक्सपर्ट सामर्थ्य कैरियर इंस्टिट्यूट निदेशक वरुण प्रताप सिंह नीमकाथाना ने बताया कि अब घंटों के हिसाब से सब्जेक्ट को प्राथमिकता दें और मॉक टेस्ट जरूर दें. मॉक टेस्ट देने के बाद उसका एनालिसिस करें कि कहां गलतियां हो रही हैं और उन्हें सुधारें. इस समय नकारात्मक सोच से दूर रहें और आत्मविश्वास बनाए रखें. रिवीजन के दौरान केवल शॉर्ट नोट्स, फ्लैश कार्ड्स या माइंड मैप्स का उपयोग करें ताकि समय की बचत हो. साथ ही, NCERT पर पूरा ध्यान दें क्योंकि NEET का अधिकतर पेपर उसी से आता है.
मोबाइल और सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखेंपढ़ाई के साथ स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है. पर्याप्त नींद लें, पौष्टिक भोजन करें और पानी पीते रहें. मोबाइल और सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखें ताकि ध्यान न भटके. परीक्षा केंद्र की जानकारी पहले से प्राप्त कर लें और परीक्षा वाले दिन का प्लान पहले बना लें. मानसिक रूप से शांत रहें, खुद पर भरोसा रखें और किसी भी प्रकार के नए संशय में न पड़ें. अंतिम तीन दिनों का उद्देश्य हैजो पढ़ा है, उसी को मजबूत करना, दिमाग को शांत रखना और परीक्षा के लिए मानसिक रूप से तैयार रहना.
Location :
Sikar,Sikar,Rajasthan
homecareer
4 मई को होगी नीट परीक्षा, अंतिम दिनों में इस तरह पढ़ने से कर सकते हैं टॉप



