Entertainment
‘बियाह वाली गारी’ सॉन्ग इंटरनेट पर हो रहा वायरल, वीडियो | Bhojpuri folk song biyah wali gari viral on internet

यूट्यूब पर नए अंदाज में गाया
अब यूट्यूब पर इस लोकगीत को नए अंदाज में गाया गया है। यूट्यूब पर यह गीत ‘बियाह वाली गारी’ के नाम भोजपुरी का यह लोकगीत रिलीज हुआ है। इस गीत को रिलीज हुए अभी एक हफ्ते ही हुए हैं। इसे मोहिनी, सोनल और अनन्या ने आवाज दी है।
यह भी पढ़ें
खेसारी लाल यादव का ‘भिज जाला लहंगा’ हुआ रिलीज, रानी संग रोमांस करते दिखे एक्टर
इंटरनेट पर हो रहा वायरल
अब यह गाना इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर इसकी रील खूब देखी जा रही है। इसे काफी नए अंदाज में पेश किया गया है। वहीं इंस्टाग्राम पर इसकी रील देखकर लोग इसे यूट्यूब पर सर्च भी कर रहे हैं।