सिस्टम के अंदर सिस्टम! रिश्वतखोरी के जाल में फंसे एडिशनल एसपी, 13 लाख कैश के साथ दो दलाल गिरफ्तार

Last Updated:May 20, 2025, 08:36 IST
Jaipur News: एसीबी यानी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जयपुर में बड़ी कार्रवाई की है. दलालों के माध्यम से रिश्वतखोरी का खेल चला चला रहे एडिशलन एसपी सुरेंद्र शर्मा का एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही दो द…और पढ़ें
जयपुर से गिरफ्तार एडिशनल एसपी सुरेंद्र शर्मा
हाइलाइट्स
एडिशनल एसपी सुरेंद्र शर्मा गिरफ्तारदो दलालों से 13 लाख कैश बरामदएसीबी ने तकनीकी सबूतों के आधार पर कार्रवाई की
जयपुर. एसीबी की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है. रिश्वत के मामले में एसीबी ने एडिशनल एसपी सुरेंद्र कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा दो दलालों को भी गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई तकनीकी सबूत के आधार पर की गई है. इनकी गिरफ्तारी जयपुर मुख्यालय से ही हुई है. वहीं जिन दो दलालों की गिरफ्तारी हुई है उनका नाम रामराज मीणा और प्रदीप पारीक है. इन दोनों की गिरफ्तारी जयपुर के प्रतापनगर स्थित एक होटल से हुई है. तीनों से एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है.
मोबाइल को सर्विलांस पर रखकर जुटाए सबूत
जयपुर में एसीबी मुख्यालय में अटैच करने के बावजूद भी सवाई माधोपुर में उगाही की जा रही थी. लगातार मिल रही शिकायतों की वजह से 6 मई को एडिशनल एसपी सुरेंद्र कुमार शर्मा को सवाई माधोपुर से हटाया गया था. इसके बाद भी इनके कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं है. एडिशनल एसपी एसीबी के रडार पर चल रहे और लगातार निगरानी रखी जा रही थी. मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर रखकर पुख्ता सबूत मिलने के बाद इनपर कार्रवाई हुई. दलाल प्रदीप कुमार और रामराज मीणा के पास से 13 लाख कैश भी बरामद हुआ है. प्रदीप के पास से 11 लाख एवं रामराज के पास से दो लाख बरामद हुआ है. वहीं रिश्वत के इस प्रकरण में एक इंस्पेक्टर की भूमिका भी रसंदिग्ध पाई गई है. अब एसीबी की टीम गिरफ्तार एडिशनल एसपी सहित दोनों दलालों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी में है.
ये भी पढ़ें: सेना का कवच बनेगा थार का सोना, तैयार किए जाएंगे गर्म कपड़े, -40 डिग्री तापमान में भी शरीर को रखेगा गर्म
दलाल के जरिए कराते थे अवैध वसूली
सवाई माधोपुर में पोस्टिंग के दौरान एडिशनल एसपी सुरेंद्र कुमार शर्मा रिश्वतखोरी की सारी हदें पार कर दी थी. उन्होंने रिश्वत वसूली के लिए सभी विभागों में दलाल तैनात कर रखे थे. इन्हीं दलालों की मदद अवैध पैसे उगाही का धंधा चला रहे थे. इन्हीं दलालों की मदद से हर माह अपनी तिजौरी भर रहे थे. एसीबी के डीआईजी राजेश सिंह खुद सुपरविजन कर रहे थे. इस खेल का खुलासा तब हुआ जब एसीपी की गिरफ्त में आये दलाल रामराज मीणा का फोन सर्विलांस पर लिया. एडिशनल एसी सवाई माधोपुर के अधिकारियों को रिश्वत की झूठी रिकॉडिंग की कहानी सुनाकर दवाब बनाते थे और उनसे पैसे की वसूली करते थे. सुरेंद्र शर्मा के दलालों के माध्यम से पुलिस अधिकारियों से भी रिश्वत लेने के एसीबी को सबूत मिले हैं.
बता दें कि यह पूरी कार्रवाई एसीबी के डीआईजी राजेश सिंह और एडिशनल एसपी विशनाराम बिश्नोई के निर्देशन में की गई. इसे मामले की अग्रिम जांच एडीजी स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में की गई थी.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Jaipur,Rajasthan
homerajasthan
एसीबी की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत के मामले में एडिशनल एसपी सहित दो दलाल गिरफ्तार