Entertainment
गाने ‘प्यार आता है’ के बाद छाया रोमांटिक अंदाज, दिल जीत रही तारा-ईशान की जोड़ी

03
तारा सुतारिया के एक फैन ने तस्वीर पर कमेंट किया, ‘क्या जादुई गाना है! बहुत पसंद आया.’ दूसरे फैन ने लिखा, ‘तारा सचमुच बहुत खूबसूरत हैं, टैलेंटेड भी हैं और समझदार भी. मुझे समझ नहीं आता कि लोग उन्हें इतना कम क्यों आंकते हैं?’ एक और यूजर ने सिर्फ इतना लिखा, ‘उनकी केमिस्ट्री.’ (फोटो साभार: Instagram@tarasutaria)