Jodhpur Varanasi Marudhar Express Timings Restored, Marudhar Express Timing Restored . Jodhpur Varanasi City Train Update

Last Updated:December 13, 2025, 09:12 IST
Jodhpur News: जयपुर स्टेशन पर तकनीकी कार्य पूरा होने के बाद जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस (14854/14864/14866) रविवार, 14 दिसंबर से अपने पूर्व निर्धारित समय पर चलना शुरू कर देगी. यह ट्रेन 9 नवंबर से विलंब से चल रही थी. जोधपुर से ट्रेन का प्रस्थान समय प्रातः 8.25 बजे और वाराणसी सिटी से सायं 4.25 बजे बहाल हो गया है.
जोधपुर. जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस रविवार से अपने निर्धारित समयानुसार चलना शुरू कर देगी. रेलवे द्वारा जयपुर स्टेशन यार्ड में एयर कॉन्कोर्स फेज-2 के तहत चल रहे निर्माण कार्य के कारण पिछले 9 नवंबर से ट्रेन को 35 ट्रिप तक विलंबित समय से संचालित किया जा रहा था.
जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के अनुसार, जयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के तहत तकनीकी कार्य के चलते मरुधर एक्सप्रेस को जोधपुर से 3 घंटे तथा वाराणसी सिटी से 4 घंटे 10 मिनट देर से चलाया जा रहा था. अब कार्य पूर्ण होने पर ट्रेन अपने पूर्व निर्धारित समय से ही रवाना होगी.
यह है निर्धारित समय
ट्रेन पहले की तरह ही चलेगी. रेलवे ने यात्रियों से पुराने समय-सारिणी का पालन करने की अपील की है.
जोधपुर-वाराणसी सिटी (14854/14864/14866) प्रस्थान प्रातः 8.25 बजे.
वाराणसी सिटी-जोधपुर (14853/14863/14865) प्रस्थान सायं 4.25 बजे.
इन ट्रिपों से बहाल होगा समय
जोधपुर-वाराणसी सिटी मार्ग पर चलने वाली ट्रेन संख्या 14854/14864 और 14866 तथा वापसी में 14853/14863 और 14865 कुल 35 ट्रिप के लिए रेगुलेट रही थीं. अब यह ट्रेन जोधपुर से 14 दिसंबर (रविवार) तथा वाराणसी सिटी से 13 दिसंबर (शनिवार) से निर्धारित समय से ही चलेगी.
यात्रियों को मिलेगी सुचारू कनेक्टिविटी
मरुधर एक्सप्रेस के समय बहाल होने से यात्रियों को अब अन्य ट्रेनों के साथ बेहतर कनेक्टिविटी भी मिलेगी. लंबे समय से ट्रिप में हो रहे बदलाव के कारण जहाँ कनेक्टिंग ट्रेनें छूटने की आशंका रहती थी, वहीं अब पूर्व निर्धारित समय से संचालन शुरू होने पर यात्रियों की यात्रा और ज्यादा सुगम हो जाएगी. रेलवे प्रशासन का कहना है कि सामान्य संचालन बहाल होने से यात्री दबाव प्रबंधन में भी सुधार होगा.
यात्रियों से अपील
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा के लिए पुराने समय-सारिणी का ही पालन करें और समय से स्टेशन पहुँचें. नवीनतम जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन और आधिकारिक पोर्टल का उपयोग करने की सलाह दी गई है.
About the Authorvicky Rathore
Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
December 13, 2025, 09:12 IST
homerajasthan
यात्रियों को राहत: जोधपुर–वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस की टाइमिंग बहाल



