Jalore Latest News : अजब गजब शख्स, रिश्तेदारों और दोस्तों को बनाता है निशाना, लपेटकर मारता है, कहीं आप तो नहीं आ गए इसकी चपेट में?

Last Updated:April 25, 2025, 12:20 IST
Jalore Latest News : जालोर में ऑनलाइन गेम की लत के कारण कर्ज में डूबा एक शख्स ठग बन गया. ठगी के लिए उसने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को निशाना बनाना शुरू कर दिया और उनसे 1 करोड़ रुपये ठग डाले. जानें कौन है यह श…और पढ़ें
जालोर पुलिस की गिरफ्त में शातिर ठग रामकिशोर मेघवाल.
हाइलाइट्स
ऑनलाइन गेम की लत से कर्ज में डूबा शख्स बना ठग.आरोपी ने दोस्तों और रिश्तेदारों से 1 करोड़ रुपये ठगे.पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा.
रेवाशंकर रावल.
जालोर. जालोर के नोसरा थाना पुलिस ने असम राइफल्स में नौकरी दिलाने के नाम पर अपने ही रिश्तेदारों और दोस्तों से एक करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी रामकिशोर मेघवाल ने खुद को फौजी बताकर लोगों को फर्जी कॉल लेटर और नियुक्ति पत्र भेजे जिससे वे झांसे में आ गए. आरोपी ऑनलाइन गेम खेलने का आदी है. इसमें वह काफी रुपये गवां चुका है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भिजवा दिया है.
नोसरा थानाधिकारी पन्नालाल के अनुसार कोरणा निवासी मुनेश कुमार ने 6 फरवरी को एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसमें उसने बताया कि आरोपी रामकिशोर मेघवाल से उसकी मुलाकात जोधपुर में कोचिंग के दौरान हुई थी. आरोपी ने खुद को असम राइफल्स का क्लर्क हवलदार बताते हुए भरोसा दिलाया कि पैसे देने पर वह सेना में नौकरी लगवा देगा. उसने उसे विश्वास में लेने के लिए सोशल मीडिया पर फौजी ड्रेस में वीडियो भी दिखाए.
6 लाख रुपये लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दियाआरोपी ने मुनेश कुमार से 2 लाख रुपये लेकर उसे फर्जी क्वालिफाई लेटर पकड़ा दिया. उसके बाद फिर से 6 लाख रुपये और मांगे. कुल 8 लाख रुपये देने के बाद उसे फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया. रपीड़ित जब उसके बताए पते पर पहुंचा तो हकीकत सामने आई. रामकिशोर का सच सामने आने पर मुनेश कुमार सन्न रह गया. उसने रामकिशोर को फोन किया लेकिन वह बंद मिला. इस पर मुनेश को अहसास हो गया कि वह ठगा गया. उसके बाद वह पुलिस के पास पहुंचा और आपबीती बताई. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आरोपी रामकिशोर को दबोच लिया.
पूरी रकम ऑनलाइन गेम में गवां दीरामकिशोर से पूछताछ की तो सामने आया कि उसने करीब 15 लोगों से इसी तरह ठगी की है. इनमें अधिकतर रिश्तेदार और दोस्त शामिल हैं. उसके बाद पुलिस ने रामकिशोर की पूरी कुंडली खंगाली. पूछताछ में रामकिशोर ने पुलिस को बताया कि वह कोचिंग के दौरान ऑनलाइन गेम का आदी हो गया था. गेम में हार के बाद उसने ठगी का रास्ता चुना. उसने सबसे पहले निशाना अपने घरवालों को ही बनाया. वह फोटोशॉप से नकली ज्वॉइनिंग लेटर और कॉल लेटर बनाकर लोगों को फंसाता रहा. रामकिशोर ने स्वीकार किया कि उसने पूरी रकम गेम में गंवा दी है. रामकिशोर जोधपुर के पीपाड़ थाना इलाके के जालका गांव का रहने वाला है. उसके खिलाफ जोधपुर के बनाड़ थाने में भी केस दर्ज है.
Location :
Jalor,Jalor,Rajasthan
First Published :
April 25, 2025, 12:20 IST
homerajasthan
अजब है यह शख्स, रिश्तेदारों और दोस्तों को बनाता है निशाना, और फिर करता है खेल