Rajasthan
आदिवासी महिला ने शुरू किया था ये स्टार्टअप, आज विदेशों तक मिल चुकी है पहचान

साल 2000 में टीपू देवी ने गांव की 10 महिलाओं के साथ राजस्थान आदिवासी मिट्टी शिल्प फेडरेशन बनाया था. इस महिला समूह के माध्यम से मिट्टी से तैयार मूर्ति और मुखौटे की पहले कई शहरों में प्रदर्शनी लगाई गई.