बंटवारे में मिली सीट पर कांग्रेस के पास उम्मीदवार नहीं, शिवसेना (ठाकरे) के नेता को पंजे पर लड़ने प्रस्ताव, मगर…!

उदय जाधव
मुंबई: लोकसभा चुनाव के लिए महाविकास अघाड़ी में सीट आवंटन का फॉर्मूला तय हो गया है. शिवसेना ठाकरे 21, कांग्रेस 17 और एनसीपी शरद पवार 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सीटों का बंटवारा भले ही तय हो चुका है, लेकिन अभी भी कुछ क्षेत्रों को लेकर महाविकास अघाड़ी में तनाव बरकरार है. बंटवारे में कांग्रेस को एक ऐसी सीट मिली है जहां उसके पास उम्मीदवार नहीं है. यह हम नहीं बल्कि खुद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने शिवसेना ठाकरे गुट के उम्मीदवार से यह बात कही है.
उत्तर मुंबई सीट कांग्रेस को मिली है. इसको लेकर शिवसेना ठाकरे के पदाधिकारियों ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और अपना पक्ष रखा. पदाधिकारियों ने उद्धव ठाकरे से मांग की कि यह सीट शिवसेना ठाकरे पार्टी को दी जाए और विनोद घोसालकर को उम्मीदवार बनाया जाए.
उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद विनोद घोसालकर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद नाना पटोले ने मुझसे पूछा था कि क्या आप उत्तर मुंबई सीट पर कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पंजे पर लड़ेंगे, लेकिन मैंने उनसे कहा कि नहीं, क्योंकि हम इतने सालों से साहेब के साथ हैं. लोकसभा में अकेले जाना ठीक नहीं है.
ठाकरे से मिले नेता
जब हमने तैयारी शुरू की थी तो कैसे काम करना है ये भी बताया था. विनोद घोसालकर ने कहा कि दो दिन में फैसला आने की उम्मीद है. दो दिन में फैसला हो जाएगा. पदाधिकारियों ने उद्धव ठाकरे के सामने पक्ष रखा है कि जब कांग्रेस के पास उम्मीदवार ही नहीं है तो यह सीट कांग्रेस को नहीं दी जानी चाहिए थी.
उत्तरी मुंबई में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा से पहले ही विनोद घोसालकर ने पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया था, लेकिन मंगलवार को यह सीट कांग्रेस को देने के बाद घोसालकर ने अपना प्रचार अभियान रोक दिया. बुधवार को शिवसेना पदाधिकारी और विनोद घोसालकर मातोश्री पहुंचे.
मुंबई कांग्रेस में नाराजगी
उद्धव ठाकरे से मुलाकात से पहले शिवसेना पदाधिकारियों ने बुधवार सुबह मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड से मुलाकात की और मांग की कि उत्तरी मुंबई सीट ठाकरे की पार्टी को दी जाए. दूसरी ओर वर्षा गायकवाड इस बात से नाराज हैं कि मुंबई साउथ सेंट्रल सीट शिवसेना ठाकरे की पार्टी के खाते में चली गई. यह भी पता चला है कि उन्होंने अपनी नाराजगी से हाईकमान को अवगत करा दिया है. गायकवाड ने हाईकमान से शिकायत की है कि नाना पटोले और ठाकरे के अड़ियल रुख के कारण मुंबई कांग्रेस को मुंबई में कुछ सीटें नहीं मिलीं. अब क्या वर्षा गायकवाड उद्धव ठाकरे से मिलकर अपनी नाराजगी जाहिर करेंगी? ये देखना अहम होगा.
.
Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Mumbai Congress
FIRST PUBLISHED : April 10, 2024, 19:54 IST