शत्रुघ्न सिन्हा को शादी में क्यों नहीं किया इनवाइट? अभिषेक बच्चन ने बताई थी खास वजह- ‘पापा ने कहा था कि…’

Last Updated:February 17, 2025, 18:14 IST
Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Wedding Details: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी का न्योता चुनिंदा लोगों को मिला था. शादी का निमंत्रण न मिलने से कई सितारे बच्चन परिवार से नाराज हो गए थे, मगर जिस तरह शत्रुघ…और पढ़ें
अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय से 2007 में शादी की थी.
हाइलाइट्स
शत्रुघ्न सिन्हा ने शादी की मिठाई वापस की थी.अभिषेक और ऐश्वर्या राय अपनी शादी में सभी को बुलाना चाहते थे.डीजे अकील ने शादी की संगीत सेरेमनी के बारे में खुलासा किया है.
नई दिल्ली: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी में कई लोगों को इनवाइट नहीं किया गया था, जिससे कई सितारे बुरा मान गए थे. शत्रुघ्न सिन्हा इतने नाराज हुए कि उन्होंने शादी की मिठाई तक वापस कर दी थी. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने एक चैट शो में इसका खुलासा किया था. अभिषेक बच्चन ने इसकी वजह बताते हुए कहा था, ‘ईमानदारी से कहूं, तो शादी में ज्यादा लोगों को न बुलाने की वजह काफी बड़ी थी, जो लोग भूल रहे हैं.’
अभिषेक बच्चन ने ‘कॉफी विद करण’ में कहा, ‘उस वक्त ग्रांडमदर बीमार थीं. वे अस्पताल में भर्ती थीं. मेरे पिता ने कहा- हमें अच्छा नहीं लग रहा कि ऐसे वक्त में हम बाहर जाकर बड़ा सेलिब्रेशन करें. क्या मैं इनवाइट करना चाहता था? क्या मेरा परिवार इनवाइट करना चाहता था? क्या उनका परिवार पूरी दुनिया को इनवाइट करना चाहता था? हां, ऐसा था. लेकिन हमारे माता-पिता ने सभी के आशीर्वाद के लिए एक कार्ड भेजा. हर किसी ने स्वीकारा, मगर एक शख्स ने इसे वापस कर दिया. कोई बात नहीं. वे शत्रुघ्न अंकल थे. उन्होंने कार्ड वापस किया, कोई बात नहीं. हमने स्वीकार किया. आप हर किसी को खुश नहीं रख सकते.’
डीजे अकील का बड़ा खुलासा अभिषेक बच्चन साल 2007 में ऐश्वर्या राय संग एक इंटीमेट सेरेमनी में शादी के बंधन में बंधे थे, मगर उनकी शादी में शामिल हुए डीजे अकील ने कुछ हैरान करने वाले खुलासे किए. ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने एक ताजा इंटरव्यू में बताया कि ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन की संगीत सेरेमनी कैसी थी? वे बोले, ‘सैफ-करीना की संगीत सेरेमनी काफी छोटी थी, जिसमें कुछ लोग ही ताज में इकट्ठा हुए थे. जबकि अभिषेक का म्यूजिक फंक्शन जुहू में उनके घर पर हुआ था. वह एक क्रेजी पार्टी थी. दोनों में मजा आया. वे सभी मेरे दोस्त हैं.’
फिल्मी सितारों के साथ उठते-बैठते हैं डीजे अकील डीजे अकील ने आगे कहा, ‘मैं इन लोगों के साथ पला-बढ़ा हूं. आप पूरे क्राउड को जानते हैं, इससे सहज लगता है. ऐसा नहीं था कि कोई अनजान आया और परफॉर्म करके चला गया. उनमें से कई लोग मेरी शादी में शामिल हुए थे. वे लक्ष्मी मित्तल की बेटी की शादी में भी परफॉर्म कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि शाहरुख खान और सैफ अली खान ने पेरिस में हुई पार्टी में एंकरिंग की थी.
First Published :
February 17, 2025, 18:14 IST
homeentertainment
शत्रुघ्न सिन्हा को शादी में क्यों नहीं किया इनवाइट? अभिषेक ने बताई थी खास वजह