एक्ट्रेस रुचि गुर्जर की बढ़ीं मुश्किलें, VIDEO वायरल होने के बाद मुंबई पुलिस ने दर्ज की FIR

Last Updated:July 27, 2025, 02:09 IST
मुंबई में फिल्म ‘सो लॉन्ग वैली’ के प्रीमियर शो के दौरान एक्ट्रेस रुचि गुर्जर ने कुछ लोगों के साथ फिल्ममेकर का विरोध किया, जिस पर उन्होंने लाखों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. वे जब अपने हक्के के लिए विरोध …और पढ़ेंरुचि गुज्जर ने फिल्ममेकर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. (IANS)
हाइलाइट्स
रुचि गुर्जर पर हंगामा और हमले के आरोप में एफआईआर दर्ज.मुंबई में फिल्म ‘सो लॉन्ग वैली’ के प्रीमियर शो में हंगामा.रुचि समेत 6 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया.नई दिल्ली: रुचि गुर्जर ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में फिल्ममेकर करण सिंह चौहान के खिलाफ 24 लाख रुपए की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन, अब एक्ट्रेस रुचि गुर्जर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. अम्बोली पुलिस ने एक्ट्रेस रुचि गुर्जर समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. यह मुकदमा फिल्म ‘सो लॉन्ग वैली’ के निर्माता मान लाल सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया है.
मुंबई पुलिस ने एक्ट्रेस रुचि गुर्जर समेत 6 लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 118(1), 189(1), 189(2), 190, 191(1), 329(3), 351(2) और 352 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. रुचि गुर्जर पर आरोप है कि वह प्रीमियर शो के दौरान अपने प्राइवेट सुरक्षा गार्डों के साथ बिना अनुमति के सिनेमाघर में घुस गईं और जमकर हंगामा किया. एक्ट्रेस ने गाली-गलौज कर फिल्म के प्रदर्शन में बाधा डालने की कोशिश की. यह घटना 25 जुलाई को अंधेरी वेस्ट स्थित सिनेपोलिस सिनेमा में हुई, जहां रात 9 बजे फिल्म का प्रीमियर शो आयोजित था.
फिल्म ‘सो लॉन्ग वैली’ का हो रहा था प्रीमियर
शिकायतकर्ता मान लाल सिंह ने पुलिस को बताया कि फिल्म ‘सो लॉन्ग वैली’ का निर्माण 2023 से चल रहा था और 25 जुलाई को इसकी आधिकारिक रिलीज होनी थी, लेकिन प्रीमियर शो से ठीक पहले रात करीब 8:40 बजे रुचि, चार महिलाओं और कुछ बॉडी गार्ड्स के साथ सिनेमा हॉल पहुंचीं और बिना किसी निमंत्रण या अनुमति के अंदर घुस गईं.
रुचि गुज्जर पर आरोपमान लाल सिंह ने वहां मौजूद लोगों के सामने जोर-जोर से चिल्लाते हुए कहा कि वह फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने देंगी. उन्होंने निर्माता मान लाल सिंह को अपशब्द कहा और अपने पैसों की मांग करते हुए धमकियां भी दीं. जब वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने रोकने की कोशिश की तो रुचि के बॉडी गार्ड्स ने धक्का-मुक्की की और खुद एक्ट्रेस ने चप्पल निकालकर मान सिंह पर हमला कर दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने एक प्लास्टिक की बोतल भी फेंकी.
Abhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
homeentertainment
एक्ट्रेस रुचि गुर्जर की बढ़ीं मुश्किलें, मुंबई पुलिस ने दर्ज की FIR