Rajasthan
Taste of Bikaner: संजय दत्त, कंगना रनौत.. बीकानेरी जायके के कई फैन्स; यहां से क्या मंगवाते हैं सेलिब्रिटी?
01

निखिल स्वामी/बीकानेर. जिन शहरों के जायके देश विदेश में प्रसिद्ध हैं, उनमें से बीकानेर का नाम अग्रणी है. यहां के स्वाद के दीवाने देश और विदेश में तो हैं ही, बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी भी यहां के फैन्स में शुमार हैं. हालांकि सेलिब्रिटियों की तरफ से यह मांग कोरोना काल के बाद से मद्धम पड़ी थी, लेकिन यह सिलसिला अब फिर शुरू हो रहा है. एक पर्यटन व्यवसायी का कहना है कि आमतौर पर सेलिब्रिटी तेल और मिर्च मसाले कम खाते हैं, लेकिन बीकानेर का स्वाद तो सभी को पसंद आता है.