Ganesh Chaturthi 2023 What kind of idol should be installed and vastu tips for ganpati murti sthapana in home keep these things in mind also know important facts related to Vighnaharta | Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर कैसी मूर्ति की करें स्थापना, जानिए विघ्नहर्ता से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

भोपालPublished: Sep 18, 2023 05:07:02 pm
Ganesh Chaturthi 2023 कल 19 सितंबर 2023 भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी यानी भगवान गणेश का जन्मदिवस है। मान्यता है कि इसी दिन माता पार्वती ने विनायक की रचना की थी। इसी के साथ देश भर में दस दिवसीय गणेश उत्सव की शुरुआत हो जाएगी। कई लोग घरों में गणपति की पूजा करेंगे और तमाम लोग पंडालों में गणपति को विराजमान कर पूजा करेंगे और अनंत चतुर्दशी को विसर्जन के साथ उत्सव संपन्न होगा। लेकिन गणपति की प्रतिमा खरीदने से पहले इस बात का ध्यान रखना जरूरी है।
गणेशजी की मूर्ति स्थापना के टिप्स
गणेश पूजा के लिए कैसी होनी चाहिए मूर्ति वाराणसी के पुरोहित पं. शिवम तिवारी के अनुसार गणपति की पूजा से सभी संकट दूर हो जाते हैं। लेकिन घर में भगवान गणेश की पूजा के लिए वास्तु का भी ध्यान रखें तो शुभता और बढ़ जाती है। साथ ही गणेशजी की जिस तरह की प्रतिमा की भक्त पूजा करते हैं, उसी तरह का फल भी उन्हें गणपति देते हैं।