काफी आसान था पेपर, 90% तक आएंगे नंबर, इंग्लिश की परीक्षा देकर आए छात्रों के चेहरे पर दिखी मुस्कान, देखें वीडियो

Last Updated:March 06, 2025, 14:20 IST
Board of Secondary Education Exam: माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं. इस परीक्षा में 12वीं में 21 हजार 668 व 10वीं में 29 हजार 13 परीक्षार्थी शामिल होंगे.X
परीक्षा देने आए स्टूडेंट्स
हाइलाइट्स
10वीं बोर्ड का इंग्लिश पेपर छात्रों को आसान लगा.भीलवाड़ा में 175 परीक्षा केंद्र बनाए गए.50,681 छात्र 10वीं और 12वीं की परीक्षा देंगे.
भीलवाड़ा. आज से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा भीलवाड़ा जिले में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है और आज पहले दिन 10वीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर हुआ है. बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिले में 175 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 173 परीक्षा केन्द्र सरकारी स्कूलों व 2 परीक्षा केंद्र निजी स्कूलों में बनाए गए हैं. लोकल 18 राजस्थान ने ग्राउंड रिपोर्ट करते हुए स्टूडेंट्स से पेपर को लेकर खास बात की हैं इस दौरान स्टूडेंट्स ने अपने पेपर को काफी आसान बताया है.
भीलवाड़ा शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने के लिए आए परीक्षार्थी हरिप्रिया, इच्छा और ओमप्रकाश माली कार्तिक बैरागी ने लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए कहा कि आज हमारा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का दसवीं क्लास का पहला पेपर था और पहला पेपर इंग्लिश का हुआ है. इंग्लिश का पेपर आज हमारे लिए काफी आसान था. एक तरह से देखा जाए तो यह पेपर नर्सरी और एलकेजी यूकेजी के बच्चों की तरह था जिसे हमने आसानी से सॉल्व कर लिया. इस पेपर में लेटर एप्लीकेशन सहित कई ऐसे इंग्लिश के क्वेश्चन थे जो काफी आसान थे और हमने आसानी से इनको सॉल्व कर लिया है. हमें पूरी उम्मीद है कि इंग्लिश के पेपर में हमारे 80 से 90% अंक जरूर आएंगे.
नियंत्रण कक्ष स्थापितपरीक्षा को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया है. परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर कंट्रोल रुम नंबर-01482-241226, 9509504646, 9414677928, 7014501374 पर संपर्क कर सकते हैं.
175 केंद्र पर 50,681छात्र देंगे बोर्ड परीक्षापरीक्षा कुल 175 केंद्रों पर हो रही हैं. इसमें 2 केंद्र निजी भी शामिल हैं. 12वीं में 21 हजार 668 व 10वीं में 29 हजार 13 परीक्षार्थी शामिल होंगे. दोनों परीक्षाओं में कुल 50 हजार 681 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. उत्तर पुस्तिकाएं भीलवाड़ा व शाहपुरा में परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को एकत्रित करके उन्हें भीलवाड़ा में महेश स्कूल और शाहपुरा क्षेत्र की शाहपुरा कॉलेज में रखी जाएगी. यहां से उत्तर पुस्तिका अजमेर भेजी जाएगी.
पांच नए केंद्र बनाए इस बार पांच नए केंद्र बनाए गए हैं इनमें राउमावि आशाहोली, रायपुर, राउमावि रघुनाथपुरा, आसीन्द राउमावि आमेसर आसीन्द, श्री सुदर्शन राउमावि फूलियाकलां शाहपुरा और राउमावि यांकरा, जहाजपुर शामिल है. दो निजी केंद्र में महिला आश्रम विद्यालय तथा श्री गांधी विद्यालय गुलाबपुरा शामिल हैं.
Location :
Bhilwara,Bhilwara,Rajasthan
First Published :
March 06, 2025, 14:20 IST
homecareer
काफी आसान था पेपर, 90% तक आएंगे नंबर, छात्रों के चेहरे पर दिखी मुस्कान