नूपुर सेनन-स्टेबिन बेन की शादी की जश्न शुरू, हल्दी-संगीत रस्म में जमकर नाचीं कृति सेनन, मां ने लड़ाया लाड़

Last Updated:January 10, 2026, 09:53 IST
सेनन परिवार में इन दिनों जश्न का माहौल है. कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन अपने लंबे समय के बॉयफ्रेंड, सिंगर स्टेबिन बेन, से शादी करने जा रही हैं. दोनों की शादी इस वीकेंड उदयपुर में होने वाली है. शादी से पहले नूपुर की हल्दी सेरेमनी के वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें कृति सेनन अपनी बहन के खास दिन पर जमकर डांस करती नजर आ रही हैं.
ख़बरें फटाफट
नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी 11 जनवरी को है.
नई दिल्ली. नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी के जश्न की शुरुआत हो चुकी है. उदयपुर में होने वाली इस ग्रैंड वेडिंग से पहले हल्दी और संगीत की रस्मों में पूरा सेनन परिवार मस्ती के रंग में डूबा नजर आया. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियोज में कृति सेनन अपनी बहन नूपुर की हल्दी-संगीत सेरेमनी में जमकर डांस करती दिखीं. पीले रंग के आउटफिट में कृति का बोहो अंदाज सभी का ध्यान खींचता नजर आया.
हल्दी की रस्म के दौरान दुल्हन नूपुर सेनन भी बेहद खुश दिखीं, वहीं स्टेबिन बेन ढोल की धुन पर थिरकते हुए जश्न का हिस्सा बने. इस खास मौके पर मां गीता का लाड़ भी खूब देखने को मिला, जो दोनों बेटियों पर प्यार लुटाती नजर आईं. शादी से पहले परिवार के इस खुशनुमा माहौल ने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है. अभी तक कृति ने इंस्टाग्राम पर फोटोज पोस्ट नहीं की हैं, लेकिन शादी में शामिल हुए कुछ लोगों ने तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें कृति से लेकर दुल्हन नुपूर सेनन और दूल्हा सिंगर स्टेबिन बेन डांस फ्लोर पर मस्ती करते दिख रहे हैं.
View this post on Instagram



