Rajasthan BJP President: राजस्थान में BJP का खेवनहार कौन? पार्टी की पहली पसंद हैं मदन राठौड़, प्रदेश अध्यक्ष चुनाव कल

Last Updated:February 21, 2025, 10:09 IST
Rajasthan BJP President: ऐसा माना जा रहा है कि वर्तमान में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ फिर से अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं. मदन राठौड़ और सीएम भजनलाल शर्मा के बीच तालमेल बेहतर होने से यह संभावना और मजबूत होती है.
राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कल.
Rajasthan BJP President: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी जल्द ही अपने नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान कर सकती है. इससे पहले सूबे में बीजेपी ने 39 जिलों में नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की. बीजेपी ने यह कदम आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए लिया है, जिसमें पार्टी को मजबूत करने और संगठनात्मक ढांचे को मजबूत बनाने के लिए नेतृत्व की जरूरत है.22 फरवरी को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी होगी. 21 फरवरी को नामांकन प्रक्रिया पूरी होगी. प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए प्रभारी विजय रूपाणी जयपुर पहुंचेंगे और इस दौरान पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे.
राजस्थान भाजपा के नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि वर्तमान में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ फिर से अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं. मदन राठौड़ और सीएम भजनलाल शर्मा के बीच तालमेल बेहतर होने से यह संभावना और मजबूत होती है. बता दें कि मदन राठौड़ के नेतृत्व में पार्टी ने विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसके चलते उम्मीद जताई जा रही है कि पार्टी उनपर दोबारा भरोसा जता सकती है. मदन राठौड़ चार बार जिला अध्यक्ष रह चुके हैं. वहीं साल 2003 और 2013 में पाली की सुमेरपुर विधानसभा से विधायक भी रहे हैं.
First Published :
February 21, 2025, 10:09 IST
homerajasthan
राजस्थान में BJP का खेवनहार कौन? पार्टी की पहली पसंद हैं मदन राठौड़!