food and civil supply department | खाद्य सुरक्षा योजना – राजस्थान में अब 7 की जगह 15 जनवरी तक मिलेगा दिसंबर का बकाया गेहूं,,,इतने लाभार्थियों को होगा फायदा
जयपुरPublished: Jan 07, 2023 11:23:26 pm
खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग मंत्री प्रताप सिंह ने दिए अधिकारियों को आदेश
अफसरों को कहा- 15 जनवरी तक जोड़े जाएं खाद्य सुरक्षा योजना में 10 लाख परिवार
प्रधानमंत्री अन्न गरीब कल्याण योजना का दिसंबर का बकाया गेहूं भी मिलेगा

नि:शुल्क मिलेगा राशन, पैसे लिए तो डीलर पर कार्रवाई, रसद विभाग ने जारी किए निर्देश
जयपुर.
प्रदेश में संचालित खाद्य सुरक्षा योजना और प्रधानमंत्री अन्न गरीब कल्याण योजना के तहत लाभार्थियों को गेहूं मिलने में हो रही अव्यवस्थाओं को खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने बुधवार को दोनों ही योजनाओं में लाभार्थियों को बकाया गेहूं नहीं मिलने जैसे दिक्कतों का अधिकारियों से फीडबैक लिया। इसके बाद इन योजनाओं का दिसंबर माह का बकाया गेहूं लाभार्थियों को आसानी से उपलब्ध कराने के लिए पोस मशीन में बकाया गेहूं के ऑप्शन को 7 की जगह 15 जनवरी तक खोलने के आदेश दिए।