अजमेर दरगाह के दीवान- The world must accept the dire situation in Afghanistan Diwan of Ajmer Dargah nodbk– News18 Hindi

जयपुर. अजमेर शरीफ दरगाह (Ajmer Sharif Dargah) के आध्यात्मिक प्रमुख एवं दीवान जैनुल आबेदीन अली खान (Zainul Abedin Ali Khan) ने सोमवार को तालिबान को भारत के लिये तत्काल खतरा बताया. उन्होंने कहा कि दुनिया को इस गंभीर स्थिति को स्वीकार करना चाहिए. खान ने उम्मीद जताई कि नैतिक स्पष्टता रखने वाला कोई भी राष्ट्र तालिबान (Taliban) के साथ राजनयिक संबंध स्थापित नहीं करेगा. खान ने एक बयान में कहा कि यदि उनकी (तालिबान की) विचारधारा अफगानों को शिक्षित और सशक्त बनाकर सभ्यता को बढावा देने की है तो उनके साथ सहयोग किया जाना चाहिए और जब तक वे ऐसा नहीं करते हैं तबतक तालिबान और उसके सहयोगियों पर वैश्रविक प्रतिबंध होना चाहिए.
पड़ोसी मुल्क की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए खान ने कहा कि शक्तिशाली देशों को अफगान लोगों को एक मंच प्रदान करके अफगानिस्तान का समर्थन करना चाहिए, जहां अफगान लोगो की केवल आवाज सुनी जाये. उन्होंने कहा “अफगानिस्तान में हो रही दुखद घटनाओं को सुनकर और अफगानिस्तान के नागरिकों पर थोपे गए अन्याय के दृश्यों को देखकर मेरा दिल दुखी हो जाता है.“ खान ने कहा कि तालिबान के इस जघन्य कृत्य के कारण इस्लाम को दुनिया में, विशेषतौर पर पश्चिमी देशों में गलत समझा जाता है.
अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं
वहीं, कल खबर सामने आई थी कि कोचिंग सिटी कोटा (Coaching City Kota) में अपना भविष्य संवारने आए अफगानिस्तान के स्टूडेंट्स तालिबान के कब्जे के बाद से सहमे हुए हैं. उनको अपना भविष्य असुरक्षित नजर आने लगा है. वह लगातार अपने परिवार जनों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं भारत सरकार से भी मदद की गुहार लगा रहे हैं. कोटा में निजी विश्वविद्यालय से बीसीए की पढ़ाई कर रहे अफगानिस्तान के काबुल शहर के मोहम्मद इदरीश बताते हैं कि जब से तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा किया है तब से घरवालों की चिंता सता रही है. वहां के माहौल की मीडिया में आ रही खबरों को देखकर हम सहमे हुए हैं. घरवालों से बातचीत करने पर पता चला है कि वहां वह भी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
वहां हालात बिगड़ रहे हैं
अफगानिस्तान से कोटा आकर स्नातक कर रहे हारून कहते हैं कि अपने भविष्य को लेकर अब असमंजस की स्थिति हो गई है. उनका कहना है हमें नहीं पता कि हमारा भविष्य अब कैसा होगा. उम्मीद के साथ हम इंडिया अपना भविष्य संवारने आए थे और वापस लौट कर अफगानिस्तान में देश सेवा देना चाहते थे फिलहाल उन अरमानों पर पानी फिर गया है, क्योंकि तालिबान का कब्जा होने से भविष्य को लेकर चिंता नजर आ रही है. परिवार के लोग हमसे फिलहाल इंडिया ही रहने की बात कह रहे हैं क्योंकि वहां हालात बिगड़ रहे हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.