how to stop child from using adult content on internet also set time limit and restriction via parental control

आजकल बच्चे बहुत जल्दी स्मार्टफोन, टैबलेट और कंप्यूटर का इस्तेमाल करना सीख जाते हैं. पढ़ाई के साथ-साथ वे गेम्स खेलते हैं, वीडियो देखते हैं और इंटरनेट का इस्तेमाल भी करते हैं. लेकिन इंटरनेट पर हर चीज बच्चों के लिए सेफ नहीं होती. इसी वजह से Parental Controls की ज़रूरत पड़ती है. Parental Controls एक ऐसी सेटिंग होती है जो बच्चों के डिवाइस पर सीमाएं (Restrictions) लगाती है.
इसके जरिए आप यह तय कर सकते हैं कि बच्चा कौन-सी ऐप्स इस्तेमाल करेगा, कितनी देर तक फोन चलाएगा और कौन-सी वेबसाइट्स पर जाएगा. इससे बच्चे इंटरनेट का सही और सुरक्षित इस्तेमाल कर पाते हैं.
Android फोन और टैबलेट पर Parental Controls कैसे लगाएं?अपने बच्चे के लिए एक अलग गूगल अकाउंट (Family Link App) बनाइए.Google Family Link ऐप इंस्टॉल करें.इस ऐप से आप यह तय कर सकते हैं कि बच्चा कौन-सी ऐप डाउनलोड करेगा और कितने समय तक फोन इस्तेमाल करेगा.इसमें स्क्रीन टाइम लिमिट, ऐप अप्रूवल और लोकेशन ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं.
iPhone और iPad पर Parental Controls कैसे लगाएं?iPhone या iPad में Screen Time Feature दिया गया है.सेटिंग्स में जाएं → Screen Time → Turn On Screen Time.यहां आप Downtime (फोन इस्तेमाल करने का समय), App Limits (खास ऐप्स का टाइम लिमिट), और Content Restrictions सेट कर सकते हैं.
इसके अलावा, आप Purchases और Downloads पर भी कंट्रोल रख सकते हैं ताकि बच्चा बिना आपकी इजाजत ऐप या गेम न खरीदे.
Windows Computer/Laptop पर Parental Controls कैसे लगाएं?विंडोज़ में माइक्रोसॉफ्ट फैमिली सेफ्टी फीचर है.Microsoft अकाउंट से लॉगइन करके अपने बच्चे का अकाउंट ‘Child Account’ के तौर पर ऐड करें.इससे आप Browsing Restrictions, Screen Time Limit और App Blocking सेट कर सकते हैं.साथ ही, आप बच्चे की ऑनलाइन एक्टिविटी की रिपोर्ट भी देख सकते हैं.
स्मार्ट TV और गेमिंग कंसोल पर Parental Controlsआजकल बच्चे Smart TV और Gaming Consoles (जैसे PlayStation, Xbox) का भी खूब इस्तेमाल करते हैं. इन पर भी Parental Controls होते हैं.स्मार्ट TV में आप ऐप लॉक या चाइल्ड मोड सेट कर सकते हैं.PlayStation और Xbox में Parental Control Settings से उम्र (Age Restriction) और प्ले टाइम लिमिट सेट की जा सकती है.
Wi-Fi Router पर Parental Controlsअगर आप चाहते हैं कि बच्चा घर के Wi-Fi से सिर्फ सुरक्षित वेबसाइट्स ही देखे, तो कई Wi-Fi Router में Parental Controls का ऑप्शन होता है.Router की सेटिंग्स में जाकर आप Website Filtering और टाइम लिमिट सेट कर सकते हैं.इससे बच्चा केवल चुनिंदा वेबसाइट्स तक ही पहुंच पाएगा.