Why Virat Kohli And Rohit Sharma Not Playing: रोहित शर्मा और विराट कोहली क्यों नहीं खेल रहे विजय हजारे ट्रॉफी में आज का मैच

Last Updated:December 29, 2025, 10:14 IST
Why Virat Kohli And Rohit Sharma Not Playing: विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती मुकाबलों में खेले विराट कोहली और रोहित शर्मा तीसरे राउंड में नहीं खेल रहे. विराट कोहली के 6 जनवरी को फिर से टूर्नामेंट में उतरने की खबर है जबकि रोहित अब विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में नहीं उतरेंगे.
विराट-रोहित हुए प्लेइंग XI से बाहर, विजय हजारे ट्रॉफी में क्यों नहीं खेल रहे
नई दिल्ली. विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) का तीसरा राउंड सोमवार (29 दिसंबर) को शुरू हुआ. शुरुआती मुकाबलों में दिल्ली और मुंबई की तरफ से खेले विराट कोहली और रोहित शर्मा मैदान में नहीं उतरेंगे. दिल्ली और मुंबई दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अपने पहले दो मैच जीतकर अजेय बनी हुई हैं और इस लय को बरकरार रखने की कोशिश करेंगी.
दिल्ली का मुकाबला कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) स्टेडियम, अलूर में सौराष्ट्र से है, जबकि मुंबई जयपुर के जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड में छत्तीसगढ़ से खेलने उतरी. दोनों टीमों को अपनी प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव करना पड़ेगा क्योंकि विराट और रोहित इस मैच में नहीं खेलेंगे. दोनों ने टूर्नामेंट के पहले दो मैच खेले थे.
विराट कोहली और रोहित शर्मा क्यों नहीं खेल रहे हैं?
विराट और रोहित को टूर्नामेंट में सिर्फ दो ही मैच खेलने थे और उन्होंने शुरुआती दो मैच खेलकर यह शर्त पूरी कर ली. इन दोनों मैचों में दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया. विराट ने आंध्र प्रदेश और गुजरात के खिलाफ दिल्ली की जीत में 131 और 77 रन बनाए. यह पहला मौका था जब कोहली ने 15 साल बाद इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया. वहीं, रोहित ने सात साल बाद VHT में वापसी करते हुए सिक्किम के खिलाफ अपने पहले ही मैच में 155 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ भी खेला, लेकिन पहली ही गेंद पर आउट हो गए.
क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा इस सीजन में फिर खेलेंगे?
Cricbuzz की रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली 6 जनवरी को दिल्ली के रेलवे के खिलाफ होने वाले मैच में खेलेंगे. यह लीग स्टेज का उनका दूसरा आखिरी मैच होगा, जो अलूर में खेला जाएगा. 37 साल के कोहली यह मैच खेलने के बाद 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे. इसी रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा अब इस टूर्नामेंट में और कोई मैच नहीं खेलेंगे. जनवरी के पहले हफ्ते में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा भी अपनी-अपनी राज्य टीमों के लिए दो-दो मैच खेलेंगे.
About the AuthorViplove Kumar
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 29, 2025, 10:14 IST
homecricket
विराट-रोहित हुए प्लेइंग XI से बाहर, विजय हजारे ट्रॉफी में क्यों नहीं खेल रहे



