कम दाम में मिल रहा है यह धांसू शेयर, एक्सपर्ट्स ने बजा दी है तेजी की घंटी, 5 साल में दिया है 1000% रिटर्न

Last Updated:December 15, 2025, 18:22 IST
Multibagger Stock- प्रिसिजन वायर्स इंडिया लिमिटेड देश की सबसे बड़ी वाइंडिंग वायर निर्माता कंपनी है, जिसके क्लाइंट्स की लिस्ट में कई बड़े दिग्गज शामिल हैं. सालभर में इस शेयर में 27 फीसदी तेजी आई है और एंटीक ब्रोकिंग ने इस मल्टीबैगर शेयर में दांव लगाने की सलाह दी है.
ख़बरें फटाफट
जरोली में कंपनी एक नया ग्रीनफील्ड कॉपर रीसाइक्लिंग और रिफाइनिंग प्लांट लगा रही है.
नई दिल्ली. वाइंडिंग वायर बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी प्रिसिजन वायर्स इंडिया लिमिटेड (Precision Wires India) के शेयरों में लंबी अवधि के लिए पैसा लगाने वालों को सब्र का खूब मीठा फल मिला है. इस मल्टीबैगर शेयर ने पांच साल में निवेशकों को 1049 फीसदी रिटर्न दिया है. हालांकि, पिछले एक महीने में इस शेयर की कीमत में 11 फीसदी की गिरावट आई है. अब एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने एक बार फिर इस शेयर में जोरदार तेजी आने की संभावना जताई है. ब्रोकरेज का कहना है कि तारों के बिजनेस वाली यह कंपनी अब निवेशकों की किस्मत के तार मुफाफे के साथ फिर जोड़ने वाली है. आज 15 दिसंबर को एनएसई पर प्रिसिजन वार्य इंडिया लिमिटेड का शेयर आधा फीसदी तेजी के साथ 237.15 रुपये पर बंद हुआ है.
एंटीक ब्रोकिंग का कहना है कि प्रिसिजन वायर्स इंडिया लिमिटेड देश की सबसे बड़ी वाइंडिंग वायर निर्माता कंपनी है, जिसके क्लाइंट्स की लिस्ट में कई बड़े दिग्गज शामिल हैं और इसका बिजनेस मॉडल बेहद मजबूत है. ब्रोकरेज का कहना है कि तेजी के पीछे की असली वजह कंपनी का एग्रेसिव विस्तार प्लान है. कंपनी सिलवासा में अपनी क्षमता 49,000 मीट्रिक टन से बढ़ाकर वित्त वर्ष 2028 तक 65,400 मीट्रिक टन करने जा रही है. वहीं, जरोली में कंपनी एक नया ग्रीनफील्ड कॉपर रीसाइक्लिंग और रिफाइनिंग प्लांट लगा रही है. यह कैपिसिटी एक्सपेंशन भविष्य में कंपनी की कमाई को जोरदार गति दे सकता है, जिसका सीधा फायदा इसके शेयर प्राइस में दिखेगा.
प्रिसिजन वायर्स इंडिया लिमिटेड शेयर टारगेट प्राइस
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने प्रिसिजन वायर्स इंडिया लिमिटेड शेयर पर ‘BUY’ रेटिंग देते हुए बड़ा दांव खेला है. ब्रोकरेज ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 304 रुपये दिया है. यह करंट प्राइस से करीब 30 फीसदी ज्यादा है. फिलहाल यह अपने 52 हफ्ते के हाई 277 रुपये से नीचे मिल रहा है, जो इसे और भी आकर्षक बनाता है.
पांच साल में 1 लाख के बना दिए 11 लाख रुपये
भले ही पिछले एक महीने में इसमें 11 फीसदी की गिरावट आई हो, लेकिन इसे ‘करेक्शन’ माना जा रहा है, जो खरीदारी का सही मौका बनाता है. लंबी अवधि में इसने निवेशकों की किस्मत बदली है. पिछले 5 साल में प्रिसिजन वायर्स ने 1029 फीसदी का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है. यानी जिसने 1 लाख रुपये लगाए थे, उसके पैसे 11 लाख हो गए. दो साल में भी इसने 89 फीसदी का मुनाफा कराया है. साल 2025 में अब तक यह शेयर 39 फीसदी तो एक साल में 27 फीसदी रिटर्न दे चुका है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 15, 2025, 18:22 IST
कम दाम में मिल रहा है यह धांसू शेयर, एक्सपर्ट्स ने बजा दी है तेजी की घंटी



