Rajasthan
Global Covid-19 cases jump 52% in a month, WHO warns | कोरोना के नए मामलों में एक महीने में 52% की बढ़ोतरी, WHO ने दी चेतावनी

जयपुरPublished: Dec 23, 2023 03:41:29 pm
पिछले एक महीने में दुनियाभर में कोरोना के नए मामलों में 52% की बढ़ोतरी हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शनिवार को यह जानकारी दी।
Global Covid-19 cases jump 52% in a month, WHO warns
पिछले एक महीने में दुनियाभर में कोरोना के नए मामलों में 52% की बढ़ोतरी हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शनिवार को यह जानकारी दी। WHO ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 20 नवंबर से 17 दिसंबर के बीच कुल 850,000 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए। हालांकि, पिछले 28 दिनों के मुकाबले मौत के मामलों में 8% की कमी आई है, जिसमें 3,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई।