Is egg safe to eat| FSSAI ने अंडों को कैंसर से जोड़ने की अफवाहों को गलत बताया

Last Updated:December 20, 2025, 14:32 IST
Is Egg Safe To Eat: सोशल मीडिया पर अंडे में नाइट्रोफ्यूरॉन मिले होने के दावे के बाद Fssai ने देश भर से अंडों के सैंपल मंगवाए. जांच में अंडे को खाने के लिए पूरी तरह से सेफ बताया गया है. जिससे कैंसर होने की बात भी बेबुनियाद साबित हुई है.

देश में बिकने वाले अंडे पूरी तरह सुरक्षित हैं और इनके सेवन से कैंसर का कोई खतरा नहीं हैय फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने अंडों को लेकर फैली अफवाहों और सोशल मीडिया पर चल रहे दावों को सिरे से खारिज करते हुए यह स्पष्ट किया है कि ऐसी खबरें वैज्ञानिक तथ्यों पर आधारित नहीं हैं और आम लोगों में अनावश्यक डर फैला रही हैं.
FSSAI के मुताबिक, हाल के दिनों में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पोस्ट्स में यह दावा किया गया कि अंडों में नाइट्रोफ्यूरान नाम का बैन केमिकल पाया गया है, जिसे कैंसर से जोड़ा जा रहा है. इस पर FSSAI ने साफ किया कि नाइट्रोफ्यूरान और इससे जुड़े रसायनों का इस्तेमाल पोल्ट्री फार्मिंग और अंडों के उत्पादन में पूरी तरह प्रतिबंधित है. फूड सेफ्टी कानून के तहत इसके इस्तेमाल की किसी भी स्तर पर अनुमति नहीं है.
तय सीमा के अंदर इस्तेमाल जानलेवा नहींप्राधिकरण ने यह भी बताया कि जांच के दौरान जो बेहद मामूली मात्रा की सीमा तय की गई है, वह केवल लैब जांच और निगरानी के उद्देश्य से है. इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि उस रसायन का इस्तेमाल किया जा सकता है या वह मात्रा स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है. FSSAI के अनुसार, इतनी सूक्ष्म मात्रा का मानव स्वास्थ्य पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता.
अंडा खाने से कैंसर नहीं होता है!स्वास्थ्य से जुड़े पहलू पर FSSAI ने दो टूक कहा कि देश या दुनिया में अब तक कोई भी ऐसा वैज्ञानिक अध्ययन सामने नहीं आया है, जो यह साबित करे कि अंडे खाने से कैंसर होता है. न ही किसी राष्ट्रीय और न ही किसी अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्था ने सामान्य अंडा सेवन को कैंसर के बढ़ते खतरे से जोड़ा है.
बिना मिलावट के अंडा खाना पूरी तरह सेफ हैकिसी खास ब्रांड या किसी एक बैच में जांच के दौरान मिली रिपोर्ट को लेकर FSSAI ने कहा कि ऐसी घटनाएं कई बार फीड, पर्यावरण या अन्य तकनीकी कारणों से हो सकती हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि पूरे देश में अंडों की सप्लाई असुरक्षित है. एक-दो मामलों के आधार पर पूरे अंडा उद्योग पर सवाल उठाना और अंडों को खतरनाक बताना वैज्ञानिक और तार्किक दोनों ही रूप से गलत है.
जनता से अपीलFSSAI ने आम जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर फैल रही अपुष्ट खबरों और अफवाहों पर भरोसा न करें. केवल आधिकारिक बयान, वैज्ञानिक रिपोर्ट और सरकार की ओर से जारी सलाह को ही सही मानें. प्राधिकरण ने दोहराया कि अंडे प्रोटीन और पोषक तत्वों से भरपूर हैं और संतुलित आहार में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है.
About the Authorशारदा सिंहSenior Sub Editor
शारदा सिंह बतौर सीनियर सब एडिटर Hindi से जुड़ी हैं. वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्यू पर आधारित रिपोर्ट्स बनाने में एक्सपर्ट हैं. शारदा पिछले 5 सालों से मीडिया …और पढ़ें
First Published :
December 20, 2025, 14:32 IST
homelifestyle
FSSAI अंडों को कैंसर से जोड़ने वाले दावे को बताया गलत
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.



