Virtual Webinar Organized On Mission Mustard On 23rd – मिशन मस्टर्ड पर वर्चुअल वेबिनार का आयोजन 23 को

खाद्य तेलों के राष्ट्रीय लक्ष्य पर व्याख्यान

जयपुर. खाद्य तेल निर्माताओं के शीर्ष संगठन द सोलवेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया आगामी 23 अप्रेल को मिशन मस्टर्ड 2025 पर एक वर्चुअल वेबिनार का आयोजन करने जा रहा है। आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा में आगे कदम बढाते हुऐ मस्टर्ड मिशन 2025 के लिए संगठन ने वर्ष 2025 तक 200 लाख टन का उत्पादन लक्ष्य निर्धारित किया है। वेबिनार प्रात: 11:00 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। एसईए के कार्यकारी निदेशक बी.वी मेहता ने बताया कि वेबिनार के दौरान विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएंगे। उद्धघाटन सत्र में विडियों प्रस्तुति के बाद एसईए के प्रेसीडेंट अतुल चतुर्वेदी उद्धघाटन भाषण देगें। उसके बाद शुभा ठाकुर, संयुक्त सचिव ( ऑयल सीड) कृषि मंत्रालय भारत सरकार सरसों पर विशेष ध्यान केन्द्रित करते हुए खाद्य तेलों के राष्ट्रीय लक्ष्य पर व्याख्यान देगी। पैनल डिस्कशन में रेप-मस्टर्ड सीड, ऑयल एण्ड मील प्राइस आउटलुक पर चर्चा होगी। पैनल में अतुल चतुर्वेदी, प्रेंसीडेंट एसईए, विजय डाटा, प्रबंध निदेशक विजय सोलवेक्स लि. शामिल होंगे। अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट (tinyurl.com/mustard2025 ) पर संपर्क करें।