Young players showing strength in youth kabaddi series | युवा कबड्डी सीरीज में युवा खिलाड़ी दिखा रहें दमखम

जयपुरPublished: Jul 18, 2023 10:41:14 pm
खेलो इंडिया गेम्स में अलवर निवासी जय भगवान ने स्वर्ण पदक जीता है।
युवा कबड्डी सीरीज में युवा खिलाड़ी दिखा रहें दमखम
जयपुर। खेलो इंडिया गेम्स में अलवर निवासी जय भगवान ने स्वर्ण पदक जीता है। जय ने कहा कि 14 साल की उम्र से कबड्डी खेल रहे है। घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए जय ने अपने कौशल के प्रदर्शन द्वारा युवा कबड्डी सिरीज़ के समर एडिशन में अपनी जगह बनाई। सिरीज़ के मंच से अपने सपनों की उड़ान भरने के बाद आज वे प्रो कबड्डी लीग में भी अपने आगे का मार्ग उन्नत कर रहे है।
उन्होंने कहा कि जो जीवन में सबसे बड़ी ताकत थी आज वो पिता मेरे साथ नहीं है। घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए जय ने अपने कौशल के प्रदर्शन द्वारा युवा कबड्डी सिरीज़ के समर एडिशन में अपनी जगह बनाई। सीरीज़ के मंच से अपने सपनों की उड़ान भरने के बाद आज वे प्रो कबड्डी लीग में भी अपने आगे का मार्ग उन्नत कर रहे है।