Health
Odisha High Court’s order: Doctor should write in capital letters | डॉक्टर को अब कैपिटल लेटर में लिखना होगा पर्चा, हाईकोर्ट ने कहा- ‘ज़िग-ज़ैग’ राइटिंग बंद करें

जयपुरPublished: Jan 09, 2024 10:43:00 am
ओडिशा हाईकोर्ट ने राज्य के सभी डॉक्टरों और निजी अस्पतालों को एक बड़ा निर्देश दिया है. अब डॉक्टरों को दवाई के पर्चे, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य मेडिको-लीगल दस्तावेज साफ और स्पष्ट सुवाच्य हस्तलेखन में या कैपिटल लेटर्स (बड़े अक्षरों) में लिखने होंगे.
Odisha High Court’s order: Doctor should write in capital letters
ओडिशा हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में राज्य के सभी डॉक्टरों, निजी अस्पतालों और मेडिकल सेंटरों को निर्देश दिया है कि वे अब से सभी प्रिस्क्रिप्शन, पोस्ट-मॉर्टम रिपोर्ट और मेडिको-लीगल दस्तावेज स्पष्ट और सुपाठ हस्तलेखन या कैपिटल लेटर में लिखें।