Rajasthan
world mosquito day | विश्व मच्छर दिवस: मच्छरों की वजह से बढ़े मलेरिया—डेंगू के मामले, अस्पतालों में मरीजों की कतारें

जयपुरPublished: Aug 20, 2023 08:14:15 pm
दुनियाभर में 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस मनाया जाता है।
World Mosquito Day
जयपुर। दुनियाभर में 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य लोगों को मच्छर जनित बीमारियों को लेकर जागरूक करना है। बात राजस्थान की करे तो अभी मानसून का दौर जारी है। प्रदेश में पहले कई इलाकोें में तेज बारिश हुई। अब मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। कभी बारिश तो कभी कभी धूप तो कभी तेज गर्मी। ऐेसे बारिश के पानी के कारण मच्छर बढ़े है। जिसकी वजह से मलेरिया व डेंगू के केस बढ़ गए है। डेंगू का सबसे ज्यादा असर जयपुर में देखने को मिला है। वही मलेरिया का सबसे ज्यादा असर बाड़मेर में मिला है। सभी जिलों में मलेरिया—डेंगू के मामले सामने आ रहे है। एसएमएस अस्पताल व अन्य अस्पतालों में मरीजों की कतारें लगी है।