Dhirendra Shastri: धीरेंद्र शास्त्री को क्या है बीमारी, मुंबई का डॉक्टर करेगा इलाज, जानिए पूरा मामला?

Dhirendra Shastri: बाबा बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री के बालों का इलाज होने जा रहा है. खबर यह भी है कि उनके बालों का इलाज करने के लिए मुंबई का एक डॉक्टर उनके आश्रम जाएगा और वहीं पर बाबा को उनके बालों से संबंधी सलाह देगा, जिसके बाद सवाल यह उठता है कि देश दुनिया की समस्याओं का निदान पर्ची निकालकर करने वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के बालों में ऐसा क्या हुआ है कि उनका इलाज होने जा रहा है. आखिर वह कौन डॉक्टर है, जो बाबा का इलाज करने उनके आश्रम जाने वाला है.
धीरेंद्र शास्त्री को क्या है बीमारी?कहा जा रहा है कि धीरेंद्र शास्त्री को हेयर लॉस की बीमारी है. उनके बाल बहुत तेजी से झड़ रहे हैं, जिसके बाद मुंबई के प्रसिद्ध हेयर ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ. अशोक सिन्हा ने बाघेश्वर बाबा को गंजेपन से बचने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सलाह दी है. अशोक सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बालों को लेकर कई खुलासे किए. डॉ सिन्हा ने वीडियो में यहां तक कह डाला कि “ये हैं बाघेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी. ये दुनियाभर की पर्ची निकालते हैं, लेकिन आज मैंने इनकी पर्ची निकाली है.” इस पर्ची में डॉ. सिन्हा ने बताया कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सिर के क्राउन एरिया में थर्ड लेवल का थिनिंग और फ्रंट तथा मिड स्कल एरिया में सेकंड लेवल का थिनिंग है. इसके अलावा, दोनों एंगल में बाल्डनेस भी है. अपने इंटाग्राम के वीडियो में अशोक सिन्हा ने यह भी बताया कि बाल दो तरह के होते हैं, एक मोटा और एक पतला. उन्होंने आगे बताया कि पतले बाल गिरते हैं पर दिखते नहीं हैं, जिससे बगैर हेयर लॉस के भी डेंसिटी कम होती जाती है.
क्या है प्रमुख कारण?डॉ. अशोक सिन्हा ने धीरेंद्र शास्त्री की इस समस्या का मुख्य कारण जेनेटिक बताया है. डॉ. सिन्हा ने यह भी बताया कि शास्त्री जी रात में देर से सोते हैं और वक्त पर खाना नहीं खाते हैं. उनकी मिठाई खाने की आदत और प्रोटीन की कमी भी समस्या को बढ़ा रही है.
क्या है डॉक्टर की सलाह?डॉ सिन्हा ने धीरेंद्र शास्त्री के लिए ट्रीटमेंट की सलाह भी दी. जिसमें टॉपिकल सॉल्यूशन मिनोक्सिडिल और फिनस्टेराइड शामिल हैं. इसके साथ ही धीरेंद्र शास्त्री को मल्टीविटामिन लेने की सलाह भी दी. डॉक्टर ने उनसे कहा है कि उनको रात आठ बजे तक खाना खाकर दस बजे तक सो जाना चाहिए. डॉक्ट ने उन्हें मिठाई कम खाने की भी सलाह दी है. साथ ही प्रोटीन का सेवन अधिक करने को कहा है. अगर उन्हें दवाइयों से परहेज हो तो पीआरपी कराने को कहा है.
धीरेंद्र शास्त्री ने डॉक्टर को आश्रम बुलायागुरु पूर्णिमा मौके पर बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और हेयर ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ. अशोक सिन्हा की लाइव मुलाकात हुई. उनसे बालों के बारे में जानकारी के बाद बाबा ने डॉ. सिन्हा को आश्रम आने के लिए आमंतित किया. डॉ. सिन्हा जल्द ही बाबा से मुलाकात कर उनके बालों के लिए उचित सलाह देंगे और उसका उपचार भी करेंगे.
Tags: Dhirendra Shastri, Genetic diseases, Mp news, Pt. Dhirendra Shastri
FIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 10:23 IST