Entertainment
दर्शकों की जान ‘मिहिर विरानी’ याद है? 46 की उम्र में बदला ‘तुलसी’ के पति का लुक, फोटो देख फैंस बोले-‘अरे ये तो…’


अमर उपाध्याय ने टीवी की दुनिया में काफी पहचान बनाई है. सबसे ज्यादा प्रसिद्धि अमर को अपने किरदार ‘मिहिर वीरानी’ से मिली थी. इसके जरिए उन्होंने हर घर में अपनी अलग पहचान बना ली थी. जब उन्होंने यह शो किया था तब उनकी उम्र 24 साल थी.