Rajasthan Elections 2023: नेताओं में मची भागमभाग, अब कर्नल सोनाराम ने बदला पाला, BJP छोड़ थामा कांग्रेस का हाथ

हाइलाइट्स
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 अपडेट
पश्चिमी राजस्थान की राजनीति में हुआ बड़ा उलटफेर
नेताओं के एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने की मची है होड़
जयपुर. राजस्थान में टिकट पाने से वंचित रहे कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं में भगदड़ मची हुई है. हालात ये रहे हैं कि जिसको कांग्रेस में टिकट नहीं मिली वह बीजेपी में जिसको बीजेपी में टिकट नहीं मिला वह कांग्रेस खेमे में भाग रहा है. दल बदल की इसी प्रक्रिया में आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता कर्नल सोनाराम ने भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. कांग्रेस में शामिल होते ही कर्नल सोनाराम ने बीजेपी पर आरोपों की बौछार लगा दी और कहा कि आज देश में तनाव का माहौल है. किसान बीजेपी से नाराज हैं.
कर्नल सोनाराम ने कहा कि वे लगातार तीन बार सांसद रहे. फिर विधायक बने. उसके बाद 2014 में बाड़मेर की जनता ने उनको फिर से सांसद बनाया. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस उनको टिकट दे रही है. वे फिर से जीतकर आएंगे और सूबे में कांग्रेस की सरकार बनेगी. सोनाराम ने कहा कि उनकी मल्लिकार्जुन खड़गे मुलाकात हो चुकी है. उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस सोनाराम को बाड़मेर की गुढामालानी से टिकट दे सकती है. गुढ़ामालानी के कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी चुनाव लड़ने से पहले ही मना कर चुके हैं.

बाड़ी के बीजेपी नेता प्रशांत परमार ने थामा कांग्रेस का हाथ
वहीं बाड़ी के बीजेपी नेता प्रशांत परमार भी आज कांग्रेस की नाव में सवार हो गए. इससे पहले बाड़ी के कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा बीजेपी में शामिल हो गए थे. परमार ने विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को लेकर कहा कि उन पर 21 मामले दर्ज हैं. परमार ने मलिंगा पर आरोप लगाया कि उन्होनें दलिता अत्याचार किया. परमार बोले अगर पार्टी मुझे मौका देगी तो मैं जीत कर आऊंगा. भाजपा ने मेरे साथ धोखा किया है. परमार को भी बाड़ी से कांग्रेस की ओर से टिकट दिए जाने की अटकलें लगाई जा रही है.
राजस्थान चुनाव: BJP में ‘IN’ और ‘OUT’ का दौर, कांग्रेस विधायक मलिंगा की एंट्री, संदीप दायमा निष्कासित
नागौर के बीजेपी नेता भागीरथ महरिया ने भी बदला पाला
इनके साथ ही नागौर के बीजेपी नेता भागीरथ महरिया भी कांग्रेस खेमे में आ गए हैं. वे 2013 में बीजेपी की टिकट पर खींवसर से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. बताया जा रहा है कांग्रेस उन्हें नागौर जिले की खींवसर से चुनाव मैदान में उतार सकती है. कर्नल सोनाराम, प्रशांत परमार, भागीरथ महरिया और गिर्राज सिंह मलिंगा ही नहीं बल्कि कई नेता टिकट नहीं मिलने के कारण चुनावी दौर में दल बदल कर चुके हैं. कइयों को पार्टियों ने टिकट भी थमा दिए हैं.
कल है नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख
राजस्थान में विधानसभा चुनाव से करीब चार-पांच महीने पहले ही दल बदल का दौर चल पड़ा था. लेकिन कई नेता टिकट पाने के चक्कर में दम साधकर पार्टी में टिके रहे. लेकिन जब टिकट पाने से वंचित हो गए तो कई नेताओं ने पाले बदल लिए. चूंकि अब 6 नवंबर यानी सोमवार को नामांकन की आखिरी तारीख है. लिहाजा रविवार का दिन दल बदल के नाम रहा. अभी बीजेपी ने तीन और कांग्रेस ने 21 सीटों पर प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं. इन सीटों के दावेदार अब ताबड़तोड़ जिस पार्टी से टिकट मिलने के जरा भी आसार लग रहे हैं वहीं दौड़ लगा रहे हैं.
.
Tags: Jaipur news, Rajasthan bjp, Rajasthan Congress, Rajasthan elections, Rajasthan news, Rajasthan Politics
FIRST PUBLISHED : November 5, 2023, 19:33 IST