Rajasthan Live News : कोटा में 18 वर्षीय छात्रा की हत्या, अजमेर में साइबर ठगी, पढ़ें लेटेस्ट खबरें

Last Updated:October 12, 2025, 14:29 IST
Rajasthan News Live: कोटा में एक होटल में 18 वर्षीय छात्रा का शव मिलने से सनसनी फैल गई है, जहाँ परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. इसके अलावा, अजमेर में ईमित्र के माध्यम से लाखों की साइबर ठगी का भंडाफोड़ हुआ है. वहीं, करौली में पेंशनर समाज का जिला अधिवेशन और सम्मान समारोह आयोजित हो रहा है. जोधपुर के PGIA कॉलेज में सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच विवाद और मारपीट की घटना सामने आई है, और जैसलमेर में एक घर से ₹4 लाख नकद और 7-10 तोले सोने की चोरी हुई है.
ख़बरें फटाफट
Rajasthan News LiveRajasthan News Live: कोटा: होटल में छात्रा की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप.एक होटल के कमरे में 18 वर्षीय छात्रा प्रीति का शव पंखे से लटका मिला. छात्रा बारां जिले के केलवाड़ा की निवासी थी. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव उठाने से इनकार किया और मुआवजे व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नयापुरा थाना के बाहर धरने की चेतावनी दी है. पुलिस जांच में जुटी है.अजमेर: ईमित्र साइबर ठगी का भंडाफोड़लाखों की रकम निकाली गई. अजमेर में एक ईमित्र संचालक ने साइबर ठगी का भंडाफोड़ किया. फर्जीवाड़े के तहत पैसे निकालने आए एक युवक को पुलिस के हवाले किया गया. अब तक ₹10 लाख से अधिक की रकम निकाली जा चुकी है. गंज थाना पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है, जबकि दूसरा फरार है. साइबर सेल जांच कर रही है.करौली: पेंशनर समाज का जिला अधिवेशन और सम्मान समारोह आजकरौली इन मैरिज गार्डन में आज सुबह 11 बजे से पेंशनर समाज का जिला अधिवेशन और सम्मान समारोह आयोजित होगा. 75 वर्ष से अधिक आयु वाले पेंशनर और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा. अधिवेशन में पेंशनर्स की समस्याओं पर चर्चा होगी.करौली: माली, सैनी और कुशवाहा समाज की बैठक आजकरौली में आज माली, सैनी और कुशवाहा समाज की बैठक होगी. इसमें सातवें सामूहिक विवाह सम्मेलन और छात्रावास निर्माण को लेकर चर्चा की जाएगी. कार्यक्रम महात्मा ज्योतिबा फूले विकास संस्थान छात्रावास परिसर, मंडरायल रोड पर आयोजित होगा.जोधपुर: PGIA कॉलेज में सीनियर-जूनियर छात्रों के बीच मारपीट, रैगिंग के आरोप.जोधपुर के PGIA कॉलेज में सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच विवाद हुआ. सीनियर्स ने जूनियर्स को खाना खाते समय लात-घूंसे और थप्पड़ों से पीटा. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है. एंटी-रैगिंग कमेटी में धमकाने और रैगिंग के गंभीर आरोपों की शिकायत दर्ज कराई गई है.जैसलमेर: रामदेवरा थाना क्षेत्र में लाखों की चोरी
रामदेवरा थाना क्षेत्र में चोरों ने एक रहवासी घर से ₹4 लाख रुपये नकद और 7 से 10 तोले सोना चोरी कर लिया और फरार हो गए. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर रामदेवरा थाने में चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और तलाश शुरू कर दी है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 12, 2025, 14:29 IST
कोटा में 18 वर्षीय छात्रा की हत्या, अजमेर में साइबर ठगी, पढ़ें लेटेस्ट खबरें



