Entertainment
सुबह 4 बजे बांद्रा की 1 पुरानी बिल्डिंग में जाते हैं अक्षय कुमार, सालों बाद खोला राज, बोले- वो सीन अब भी..

05

अक्षय ने कहा, ‘वो जो हमारा पुराना घर था, वो रेंट पर था और हम 500 रुपये किराया देते थे. तो अभी सुना है वो बिल्डिंग टूट रही है. उसे फिर से तोड़कर बनाया जा रहा है. तो मैंने उस बोला हुआ है कि मुझे तीसरा माला खरीदना है, क्योंकि हम तीसरे माले पर रहते थे. वहां रहना नहीं है, कुछ करना नहीं है, लेकिन रखे रहना है.’