Jaipur News: पीट-पीटकर मार डाला, पुलिस से बचने के लिए किया ये काम, फिर भी हो गए गिरफ्तार

जयपुरः राजस्थान की राजधानी जयपुर के शास्त्री नगर इलाके में पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी मोहसिन और मोहम्मद शाकिर उर्फ लाला को गिरफ्तार कर लिया है. बीते शुक्रवार की रात को दिनेश स्वामी नाम के शख्स के साथ इन दोनों आरोपियों ने मारपीट की थी, जिसके बाद दिनेश की मौत हो गई. आरोपित वारदात को अंजाम देने के बाद जयपुर से भागकर फरीदाबाद पहुंच गए थे. पुलिस से बचने के लिए दोनों ने अपना हुलिया तक बदल लिया था. आरोपियों ने सिर के बाल छोटे-छोटे करवा लिए थे.
घटना के बाद SHO दलवीर फौजदार के नेतृत्व में पुलिस की दो स्पेशल टीम गठित की गई थी. पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कैलाश चंद्र बिश्नोई लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे. पुलिस ने महज 72 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. DST के हेडकांस्टेबल चंद्रपाल और कांस्टेबल सुजीत की सूचना पर दोनों आरोपी गिरफ्तार हुए हैं.
दरअसल, बीते शुक्रवार की रात को ई रिक्शा सवार तीनों आरोपियों की स्कूटी से जा रहे दिनेश से साइड देने की बात पर झगड़ा हुआ था. हालांकि पुलिस ने घटना के तुरंत बाद एक आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया था और बाकी दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी.
FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 06:32 IST