आतंकवाद और गैंगस्टर गठजोड़ का खुलासाः देश के 52 स्थानों पर छापे, हथियार, सोना, कैश के साथ मिली धमकी भरी चिट्ठियां

हाइलाइट्स
छापेमारी में 4 पिस्टल और सोना बरामद, बेनामी संपत्तियों मिले दस्तावेज
पाकिस्तान, कनाडा, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया से जुड़े अपराधियों के तार
ओ पी तिवारी
नई दिल्ली. आतंकवाद गैंगस्टर गठजोड़ पर जोरदार प्रहार करते हुए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने देशभर में 52 स्थानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान पांच रिवाल्वर पिस्टल समेत बड़े पैमाने पर नगदी जेवरात सोने के बिस्कुट आदि बरामद हुए हैं. दिलचस्प यह भी है कि छापेमारी के दौरान व्यवसायियों से उगाही करने के लिए लिखे गए अनेक धमकी भरे लेटर भी बरामद किए गए हैं.
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के एक आला अधिकारी ने बताया कि इस बारे में एजेंसी ने आतंकवादी गैंगस्टर मादक पदार्थों के स्मगलर की गठजोड़ के खिलाफ अगस्त 2022 में 2 मुकदमे दर्ज किए थे. इस मामले में दूसरे राउंड की छापेमारी पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली एनसीआर में 50 से ज्यादा स्थानों पर की गई अंतरराज्यीय स्तर पर इस गठजोड़ को तोड़ने के लिए यह छापेमारी टॉप गैंगस्टर और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर की गई.
इन ठिकानों पर हुई छापेमारी
अधिकारी के मुताबिक जिन लोगों के यहां छापेमारी की गई उनमें राजस्थान के चुरू संपत नेहरा, झज्जर हरियाणा का नरेश सेठी, नारनौल हरियाणा का सुरेंदर उर्फ चीकू बवाना, दिल्ली का नवीन उर्फ बाली ,बाहरी दिल्ली का अमित उर्फ दबंग, गुड़गांव हरियाणा का अमित डागर तथा संदीप उर्फ बांदर सलीम उर्फ पिस्टल कुर्बान और रिजवान जो कि उत्तर प्रदेश के खुर्जा के रहने वाले हैं. अनके और इनके सहयोगियों के ठिकानों छापेमारी की गई है.

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने देशभर में 52 स्थानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान पांच रिवाल्वर पिस्टल समेत बड़े पैमाने पर नगदी जेवरात सोने के बिस्कुट आदि बरामद हुए हैं.
छापेमारी में 4 पिस्टल बरामद, बेनामी संपत्तियों की मिली जानकारी
एजेंसी का दावा है कि इस छापेमारी के दौरान उत्तर पूर्वी दिल्ली के गौतम विहार में रहने वाले एक शख्स के पास से 4 पिस्टल बरामद की गईं. इस शख्स के संबंध हरियाणा और दिल्ली के अनेक गैंगस्टर से बताए जाते हैं. छापेमारी के दौरान अनेक आपत्तिजनक दस्तावेज डिजिटल डिवाइस बेनामी संपत्तियों की जानकारी जो कि नगदी सोने के बिस्कुट सोने के जेवरात आदि बरामद किए गए. इसके अलावा कुछ लोगों से उगाही करने के लिए धमकी भरे लिखे गए पत्र भी बरामद किए गए.
टारगेट किलिंग, मादक पदार्थ की तस्करी से जुड़ा है गैंग
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के एक आला अधिकारी के मुताबिक अब तक की गई आरंभिक जांच के दौरान पता चला है कि ये गैंगस्टर और उनके सहयोगी टारगेट किलिंग करने के अलावा मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी में भी शामिल हैं. साथ ही इन लोगों के तार देश के अलावा विदेशों से भी जुड़े हुए हैं. जिसके चलते यह लोग आतंकवादी गतिविधियों में भी शामिल होते हैं. इनमें से अनेक गिरोहों के सदस्य भागकर विदेशों में जा चुके हैं और वहीं से आतंकवादी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं.
पाकिस्तान, कनाडा, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया से जुड़े अपराधियों के तार
इन अपराधियों के पाकिस्तान, कनाडा, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों में होने की संभावना है. जांच के दौरान यह भी पता चला है कि कुछ महत्वपूर्ण लोगों की हत्या करने की साजिश जेल के विभिन्न राज्यों की जेलों में बंद अपराधियों द्वारा बनाई गई और उन्हें अपने गुर्गों के जरिए अंजाम दिलाया गया. हत्या की साजिश के तार विदेशों से भी जुड़े पाए गए. मामले की जांच जारी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: New Delhi news, Terrorism In India, UP news
FIRST PUBLISHED : October 18, 2022, 23:00 IST