National

Delhi ncr air quality very poor grap stage 1 citizen charter duties for people हाय-हाय प्रदूषण नहीं, ग्रैप-1 में आपकी भी हैं ये 9 ड्यूटी, अभी निवेदन फिर जुर्माने के लिए हो जाओ तैयार

Last Updated:October 15, 2025, 20:28 IST

Delhi-NCR Air Quality: द‍िल्‍ली-एनसीआर की हवा खराब श्रेणी में पहुंच गई है. इसलिए पूरे एनसीआर में ग्रैप स्‍टेज-1 लागू कर द‍िया गया है. इसके तहत पूरे इलाके में कंस्‍ट्रक्‍शन पर रोक लगा दी गई है और धूल को कंट्रोल करने के ल‍िए पाबंद‍ियां लागू हैं. हालांक‍ि ग्रैप के पहले चरण में आम लोगों के ल‍िए भी कुछ ड्यूटी दी गई हैं, ज‍िन्‍हें पालन करने की जरूरत है. हाय-हाय प्रदूषण नहीं, ग्रैप-1 में आपकी भी हैं ये 9 ड्यूटी, अभी न‍िवेदन फिर....द‍िल्‍ली में लागू ग्रैप 1 में लोगों की भी ड्यूटी तय की गई हैं.

Delhi air quality very Poor: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण ने एक बार फिर हाय-तौबा मचा दी है. एयर क्वालिटी के पूअर केटेगरी में पहुंचने पर पूरे एनसीआर में ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान यानि ग्रैप का पहला चरण भी लागू कर दिया गया है. सांसों में घुलता जहर अब लोगों को महसूस होने लगा है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में पहुंच गया है, जबकि कुछ इलाकों में यह पहले से ही बहुत खराब केटेगरी में है. इतना ही नहीं नोएडा, फरीदाबाद, गुड़गांव और गाजियाबाद जैसे शहरों का हाल भी खराब होना शुरू हो गया है.

दिल्ली-एनसीआर का औसत एक्यूआई 201-300 के बीच में दर्ज होने पर ग्रैप पर गठित उप-समिति सीएक्यूएम (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और निकटवर्ती क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग) ने ग्रैप के पहले चरण के सभी नियम तत्काल लागू कर दिए हैं. साथ ही एनसीआर में सभी संबंधित एजेंसियों के द्वारा एक्यूआई की निगरानी और समीक्षा भी की जा रही है. इतना ही नहीं आम लोगों से भी सब कमेटी ने अपील की है.

प्रदूषण पर हाय, हाय करने वाले लोगों को भी कुछ नियमों का पालन करने की जरूरत है, ताकि दिल्ली-एनसीआर में बढ़ रही इस आफत को कंट्रोल करने में मदद मिल सके. आइए जानते हैं कि उप समिति ने वे कौन सी 9 ड्यूटी सिटिजन चार्टर के तहत लोगों के लिए बनाई हैं, जिनका अगर पालन ईमानदारी से किया जाता है तो प्रदूषण स्तर में कमी आ सकती है.

आम लोग जरूर करें इन 9 कर्तव्यों का पालन

. वाहनों के इंजन को ठीक से ट्यून करके रखें.
. गाड़ियों के टायरों में पर्याप्त हवा का दवाब रखें.
. वाहनों के प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसी) तैयार रखें.
. रेड लाइट पर इंजन बंद कर दें. वाहनों को बेवजह चलते नहीं रहने दें.
. वाहनों से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हाइब्रिड या इलेक्ट्रिक वाहनों को प्राथमिकता दें.
. कचरा या अपशिष्ट खुले स्थानों पर न फेकें और न ही जलाएं.
. प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों की रिपोर्ट 311 ऐप, ग्रीन दिल्ली ऐप, समीर ऐप आदि के माध्यम से करें.
. अपने आसपास अधिक से अधिक पेड़ लगाएं.
. त्योहारों को पर्यावरण अनुकूल तरीके से मनाएं. पटाखों से बचें.

कया आप इन सभी नियमों का पालन कर रहे हैं और पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने में योगदान दे रहे हैं? अगर नहीं तो करना शुरू कर दें. पर्यावरण को बचाना और स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है. अगर लोग ऐसा नहीं करते हैं तो संबंध‍ित एजेंस‍ियां जुर्माना भी लगा सकती हैं.

priya gautamSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi..com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्…और पढ़ें

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi..com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

October 15, 2025, 20:28 IST

homenation

हाय-हाय प्रदूषण नहीं, ग्रैप-1 में आपकी भी हैं ये 9 ड्यूटी, अभी न‍िवेदन फिर….

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj