इंडिया का वो धांसू बॉक्सर, एक्टिंग में बड़े-बड़े हीरो को दी मात, 1 जिद्द की वजह से 57 की उम्र में भी कुंवारा

Last Updated:July 27, 2025, 02:31 IST
Bollywood Actor Uncommon Life Story: विनय पाठक की तरह एक टैलेंटेड एक्टर 80 के दौर में उभरा और फिल्म ‘इंग्लिश अगस्त’ से बॉलीवुड में छा गया. एक्टर की गिनती बॉलीवुड के फाइनेस्ट हीरो में होती है, जो एक प्रोफेशनल बॉक्सर रहे हैं. वे बॉक्सिंग टूर्नामेंट में भारत को रीप्रेजेंट भी कर चुके हैं. वे अपनी एक जिद्द की वजह से 57 की उम्र में भी कुंवारे हैं.
नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा में कुछ गिने-चुने सितारे हैं, जिन्होंने पर्दे पर अनूठे किरदार निभाकर अपनी काबिलियत दिखाई. इनमें राहुल बोस और विनय पाठक जैसे अभिनेता शामिल हैं. उन्होंने अपने काम से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. कमाल की बात है कि दोनों एक्टर का जन्मदिन एक ही दिन 27 जुलाई को आता है.<br />आइए, किसी भी कैरेक्टर को पर्दे पर शिद्दत से निभाने वाले राहुल बोस और विनय पाठक की निजी जिंदगी के बारे में जानते हैं. (फोटो साभार: IMDb)
राहुल बोस का जन्म 27 जुलाई 1967 को हुआ था. उन्होंने 16 साल की उम्र में एक्टिंग से नाता जुड़ा. उन्होंने एक प्ले में ऐसा किरदार निभाया, जिसने आगे चलकर उनके फाइनेस्ट एक्टर बनने की राह बना दी. (फोटो साभार: IMDb)
अगर राहुल की पर्सनल लाइफ की बात करें तो राहुल बोस ने अभी तक शादी नहीं की. जीवन का इतना बड़ा फैसला राहुल बोस ने महज 18 साल की उम्र में कर लिया था. जिस उम्र में युवा अपने करियर और सपनों के बारे में सोचते हैं, उस उम्र में राहुल बोस ने शादी को लेकर अपना स्टैंड क्लियर कर दिया था. (फोटो साभार: IMDb)
ऐसा नहीं है कि उन्हें प्यार पसंद नहीं है. बस उन्होंने सिंगल रहने का फैसला किया. राहुल बोस ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1988 में फिल्म ‘द परफेक्ट मर्डर’ से की, लेकिन उन्हें असली पहचान 1994 में ‘इंग्लिश अगस्त’ से मिली. अभिनेता के लिए यह फिल्म आज भी उनके करियर में मील का पत्थर मानी जाती है. राहुल ने ‘मिस्टर एंड मिसेज अय्यर’, ‘शौर्य’, ‘चमेली’ जैसी फिल्मों में भी अभिनय से क्रिटिक्स की खूब तारीफ बटोरी. (फोटो साभार: IMDb)
राहुल बोस न केवल एक अभिनेता, निर्देशक और पटकथा लेखक हैं, बल्कि एक शानदार खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने स्कूल के दिनों में क्रिकेट कोचिंग ली और बॉक्सिंग में सिल्वर मेडल भी जीता. इसके अलावा, राहुल समाज से जुड़े कार्यों में भी सक्रिय हैं. (फोटो साभार: IMDb)
अगर राहुल बोस के हमउम्र विनय पाठक की बात करें तो वह भी बॉलीवुड में अपनी कलाकारी के दम पर पैर जमाने में सफल हुए. टीवी शो के साथ ही साथ फिल्मों में अलग-अलग किरदारों में दर्शकों ने उन्हें पसंद किया. उन्होंने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘हिप हिप हुर्रे’ (1998) से की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान 2006 में ‘खोसला का घोसला’ और ‘भेजा फ्राय’ जैसी फिल्मों से मिली. (फोटो साभार: IMDb)
विनय पाठक की कॉमिक टाइमिंग और सहज अभिनय ने दर्शकों को खूब हंसाया. ‘खोसला का घोसला’ में उनके किरदार ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया. ‘रब ने बना दी जोड़ी’ में बलविंदर ‘बॉबी’ खोसला जैसे किरदारों ने उनके टैलेंट को दिखाया.(फोटो साभार: IMDb)
विनय पाठक स्टैंडअप कॉमेडी और थिएटर में भी एक्टिव रहे हैं. उनके नाटक ‘व्हाइट लिली एंड नाइट राइडर’ को खूब सराहना मिली. विनय का हास्य स्वाभाविक और सहज है, लेकिन वे गंभीर किरदारों में भी उतनी ही गहराई लाते हैं. विनय पाठक की खासियत उनकी सादगी और दर्शकों से जुड़ने की क्षमता है. उनकी कॉमेडी में एक आम आदमी की झलक दिखती है, जो दर्शकों को तुरंत पसंद आती है. (फोटो साभार: IMDb)
राहुल बोस और विनय पाठक जैसे स्टार्स सोशल मीडिया पर कम सक्रिय रहते हैं, लेकिन उनके फैंस उनके हर नए प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. राहुल बोस और विनय पाठक, दोनों ही हिंदी सिनेमा के वो रत्न हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट से न केवल मनोरंजन किया, बल्कि सिनेमा को नई दिशा भी दी. (फोटो साभार: IMDb)
homeentertainment
इंडिया का वो धांसू बॉक्सर, एक्टिंग में बड़े-बड़े हीरो को दी मात