छात्राओं से साफ कराया स्कूल का टॉयलेट! वीडियो हुआ वायरल, मच गया बवाल और फिर…ग्रामीणों ने…

अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. राजस्थान में इन दिनों स्कूलों में आए दिन बवाल मच रहा है. पहले जयपुर में हिजाब को लेकर हंगामा हुआ था. फिर कोटा में धर्मांतरण की बात को लेकर बखेड़ा हो गया. उसके बाद अब अजमेर जिले के पीसांगन उपखंड के करनोस गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं से टॉयलेट की साफ सफाई करवाये जाने का वीडियो वायरल होने के बाद वहां बवाल मच गया है. गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य गेट के ताला जड़कर तालाबंदी कर दी है. ग्रामीण विरोध प्रदर्शन पर उतर आए हैं. ग्रामीणों ने स्कूल के प्राधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक करसोन स्कूल में अध्ययनरत छात्राओं से टॉयलेट की साफ सफाई करवाने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रधानाचार्य के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है. उन्होंने शनिवार को स्कूल पहुंचकर बच्चों को बाहर निकाल लिया. उसके बाद स्कूल के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया. फिर ग्रामीणों ने वहां विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. ग्रामीणों का उग्र रूप देखकर स्कूल स्टाफ सहम गया. स्कूल प्रबंधन का कहना है कि छात्राओं ने खुद ही टॉयलेट में गंदगी देखकर साफ सफाई करने का निर्णय लिया था. इस पर स्कूल प्रबंधन ने भी कोई आपत्ति नहीं जताई थी. उन्हें नहीं पता था कि साफ सफाई को लेकर उठाया गया यह कदम उन पर ही भारी पड़ जाएगा.
उल्लेखनीय है कि 2 दिन पहले स्कूल में छात्राओं के द्वारा टॉयलेट की साफ सफाई करने का वीडियो वायरल हुआ था. इससे खफा ग्रामीण स्कूल के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर प्रधानाचार्य के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करने लगे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि छात्राओं से टॉयलेट की सफाई करवाने के प्रकरण में शिक्षा विभाग पर कमजोर कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यह हमें कतई मंजूर नहीं है.
इससे पहले कोटा के सांगोद इलाके में भी हाल में एक सरकारी स्कूल में एक छात्रा के कथित धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर विवाद गरमाया हुआ है. इस मामले में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दो टीचर को सस्पेंड कर दिया है. वहीं महिला टीचर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का आदेश दिया है. बहरहाल अजमेर के मामले का अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है. शिक्षा विभाग ने भी इस मामले में चुप्पी साध रखी है.
.
Tags: Ajmer news, Rajasthan news, Toilet
FIRST PUBLISHED : February 24, 2024, 15:07 IST