Health
शरीर की पुरानी सूजन,रोगों को ठीक कर सकेगी ये जड़ी बूटी, विश्वविद्यालय का दावा

पंडित खुशी लाल आयुर्वेदिक संस्था के डॉ नितिन उज्जालिया ने लोकल 18 से कहा कि मुलेठी जिसे साधारण भाषा में मुलहट भी कहा जाता है. इसका इस्तेमाल पुरानी खांसी को ठीक करने के लिए करते हैं. शोध में पाया गया कि शरीर की पुरानी सूजन के रोगों को ठीक करने में मुलेठी कारगर साबित रही है.