Tips and Tricks: इस दीपावली गैस, टाइल्स और सिंक की सफाई होगी मिनटों में, अपनाएं ये आसान उपाय

Last Updated:October 12, 2025, 04:17 IST
Tips and Tricks: दिवाली की सफाई में हर घर में ज़ोर-शोर से तैयारी चल रही है, और गृहिणी शारदा देवी के अनुसार कुछ आसान देसी नुस्खों से यह काम और भी कारगर हो सकता है. किचन की चिकनाई हटाने के लिए नींबू और बेकिंग सोडा का मिश्रण उपयोगी है, जबकि फर्श की चमक लौटाने के लिए सिरका और नमक मिलाकर पोछा लगाना असरदार है. शीशे और खिड़कियों की सफाई के लिए पानी और सिरका मिलाकर स्प्रे करना चाहिए, जिससे रोशनी भी साफ दिखती है.
उन्होंने बताया कि फर्श की पुरानी चमक लौटाने के लिए आधा कप सिरका और एक चम्मच नमक को एक बाल्टी पानी में मिलाएं और उससे पोछा लगाएं. इससे धूल, दाग और बदबू — सब गायब हो जाएंगे। इसके अलावा, सिरका बैक्टीरिया को खत्म करता है और फर्श को प्राकृतिक चमक देता है. सिरके से पोछा लगाने से घर महक उठता है और चमक लंबे समय तक बनी रहती है.

इसके अलावा, खिड़कियाँ, आईने और ग्लास शोकेस अगर गंदे रहें तो पूरा घर फीका लगता है. इन्हें साफ़ करने के लिए पानी और सिरका बराबर मात्रा में मिलाकर स्प्रे बोतल में भरें और शीशों पर छिड़कें. फिर सूखे कपड़े से पोंछ दें, इससे शीशे एकदम नए जैसे चमकने लगते हैं. इससे बल्ब और लाइट की रोशनी भी अधिक बढ़ जाती है, क्योंकि धूल हटने पर रिफ्लेक्शन साफ़ हो जाता है.

पुराने लकड़ी के फर्नीचर की चमक लौटाने के लिए एक कटोरी नारियल तेल में कुछ बूंदें नींबू रस की मिलाएं. फिर कपड़े से फर्नीचर को हल्के हाथों से पोंछें. इससे लकड़ी की नमी लौट आती है और हल्की सी खुशबू भी फैलती है, पुराने समय में यही तरीका राजघरानों में पॉलिश के लिए अपनाया जाता था.

गृहिणी शारदा देवी ने बताया कि बाजार के केमिकल फ्रेशनर की जगह प्राकृतिक खुशबू अपनानी चाहिए. इसके लिए पानी में दालचीनी, लौंग, नींबू के छिलके और कपूर डालकर उबालें. कुछ ही देर में इसकी सुगंध पूरे घर में फैल जाएगी. यह प्राकृतिक और सुकून देने वाली खुशबू त्योहारी माहौल को और भी खास बना देती है, यह देसी नुस्खा लंबे समय तक असरदार रहता है.
First Published :
October 12, 2025, 04:17 IST
homerajasthan
इन घरेलु नुस्खों से इस दिवाली घर को चमकाएं और महकाएं, जानिए कैसे



