वक्फ कानून पर केंद्र भी पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, चल दी ऐसी चाल, विरोधियों की नहीं गलेगी दाल, जान लें क्या होता है कैविएट – waqf act central government approach supreme court file caveat what does it mean explainer

Last Updated:April 08, 2025, 19:59 IST
Waqf Act News: वक्फ संशोधन बिल को संसद से पास होने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास उनके हस्ताक्षर के लिए भेजा गया था. राष्ट्रपति के साइन करते ही यह बिल अब कानून बन गया है. साथ ही 8 अप्रैल 2025 से प्र…और पढ़ें
वक्फ एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट में कानूनी लड़ाई शुरू हो गई है. अब इसमें केंद्र सरकार भी शामिल हो गई है.
हाइलाइट्स
वक्फ एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कानूनी लड़ाई शुरू हो गई हैलीगल फाइट में केंद्र भी हुआ शामिल, सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिलसंशोधित वक्फ एक्ट 8 अप्रैल से प्रभावी, गजट नोटिफिकेशन जारी
नई दिल्ली. वक्फ संशोधन बिल तमाम तरह की प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए अब कानून बन गया है. वक्फ एक्ट के प्रभावी होने का गजट नोटिफिकेशन 8 अप्रैल 2025 को जारी कर दिया गया है. इसका मतलब यह हुआ कि वक्फ एक्ट अब पूरी तरह से प्रभावी हो गया है. दूसरी तरफ वक्फ कानून में संशोधन को लेकर एक खेमा सहमत नहीं है और वह गुट सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है. वक्फ कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर सोमवार 8 अप्रैल को सुनवाई भी हुई. इस बीच, इस मामले में नया मोड़ आया है. केंद्र ने इस बाबत सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल किया है. बता दें कि वक्फ कानून में संशोधन को देश की सबसे बड़ी अदालत में चुनौती दी गई है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 08, 2025, 19:59 IST
homenation
वक्फ कानून पर केंद्र ने चल दी ऐसी चाल, विरोधियों की नहीं गलेगी दाल