Entertainment

Jab we Met Again: 18 साल बाद साथ आए शाहिद कपूर- करीना कपूर, ब्रेकअप के बाद X कपल ने किया एक-दूसरे को Hug

Last Updated:March 08, 2025, 17:30 IST

Shahid Kapoor, Kareena Kapoor : अकरीना कपूर शाहिद कपूर, भिनेता शाहिद कपूर और करीना कपूर को आईफा अवॉर्ड्स समारोह से पहले एक दूसरे से बातचीत करते हुए देखा गया और दोनों ने हग भी किया. बता दें कि दोनों ने इम्तियाज…और पढ़ें18 साल बाद साथ आए शाहिद कपूर- करीना कपूर, ब्रेकअप के बाद X कपल ने किया HUG

एक स्टेज पर साथ दिखे Jab we Met कपल आदित्य- गीत

नई दिल्लीः एक वक्त था जब शाहिद कपूर और करीना कपूर की ऑस्क्रीन जोड़ी को काफी पसंद किया था. जब वी मेट में दोनों की लव कैमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था और उस दौरान इनके डेटिंक की खबरें भी आई थीं. इतना ही नहीं ये भी सुनने में आ रहा था कि ये कपल शादी भी करेगा लेकिन बाद में दोनों की ब्रेकअप हो गया था. और अब एक बार फिर दोनों को एकसाथ देखा गया, इतना ही नहीं बीते दौर की इस जोड़ी ने एक दूसरे को हग भी किया.

पिंक सिटी में चल रहे IIFA इवेंट में करीना कपूर और शाहिद कपूर फिर से एक साथ आए. बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर और करीना कपूर को अवॉर्ड नाइट से पहले एक प्रेस मीट के दौरान कुछ हल्के-फुल्के पलों को एंजॉय करते देखा गया. और बाद में उन्होंने एक-दूसरे को गले भी लगाया. इस बीच दोनों कुछ मेहमानों का सम्मान करने के लिए वहां गए थे. उनके साथ मंच पर फिल्म निर्माता करण जौहर और अभिनेता कार्तिक आर्यन भी थे, जो पुरस्कार समारोह की मेजबानी कर रहे हैं. 9 मार्च को मुख्य पुरस्कार समारोह में शाहिद कपूर मुख्य कलाकारों में से एक हैं, जबकि करीना कपूर खान अपने महान दादा राज कपूर को श्रद्धांजलि देंगी, जो उनकी सिनेमाई विरासत के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाएंगे.

शाहिद और करीना ने इम्तियाज अली निर्देशित 2007 में रिलीज हुई फिल्म में स्क्रीन स्पेस साझा किया था. जहां करीना ने फिल्म में चुलबुली गीत का किरदार निभाया था, वहीं शाहिद ने आदित्य का किरदार बखूबी निभाया था. तभी से दोनों को काफी पसंद किया जाता है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj