ईशान-श्रेयस को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से हटाये जाने पर सचिन तेंदुलकर ने दी प्रतिकृया, डोमेस्टिक क्रिकेट को लेकर दिया यह बयान | Sachin Tendulkar Statement On Ishan Kishan and Shreyas Iyer Ranji Trophy Final Mumbai Team, BCCI IND Vs ENG

इसी बीच महान पूर्व बल्लेबाज और मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर ने भी डोमेस्टिक क्रिकेट को लेकर एक ट्वीट किया है। सचिन ने ईशान और श्रेयस का नाम लिए बिना कहा है कि रणजी ट्रॉफी नई प्रतिभा की पहचान देता है।
सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘इससे राष्ट्रीय खिलाड़ियों को कभी-कभी बेसिक्स को फिर से खोजने का मौका मिलता है। अपने पूरे करियर के दौरान मुझे जब भी मौका मिला मैं मुंबई के लिए खेलने के लिए जुनूनी रहा। हमारे ड्रेसिंग रूम में लगभग सात-आठ भारतीय खिलाड़ी ऐसे थे जो मेरे साथ रणजी खेलकर आए थे और उनके साथ खेलना मजेदार अनुभव था।’ सचिन ने आगे लिखा, ‘जब भारत के खिलाड़ी अपनी घरेलू टीमों के लिए खेलते हैं, तो इससे युवाओं के खेल की क्वालिटी बढ़ती है और कभी-कभी नई प्रतिभा की पहचान होती है। यह राष्ट्रीय खिलाड़ियों को कभी-कभी बुनियादी पहलुओं को फिर से खोजने का मौका भी देता है।’