रेलवे स्टेशन और शहर में आराम से घूम रहा था भालू, अचानक पड़ी लोगों की नजर, फिर..

जंगल में जंगली जानवरों को देखने का अनुभव नॉर्मल हो सकता है. हालांकि, रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थान पर भालू का दिखना निश्चित रूप से घबराहट का कारण बन सकता है. सिरोही जिले के आबूरोड रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक भालू के घूमते दिखाई देने से यात्रियों और वाहन चालकों में हड़कंप मच गया.
वन विभाग ने शहर में घूम रहे इस भालू की तलाश की. लेकिन, अभी तक भालू का कोई पता नहीं चला है. घटना के दौरान मंगलवार की देर रात करीब 2 बजे भालू केसरगंज लोधवाड़ा इलाके में कान्हा लोधी के घर में घुस गया.
ये भी पढ़ें: तेन्दुए के बच्चे समझ कर डर गए थे लोग, जब पता चली सच्चाई तो पैरों के नीचे से खिसक गई जमीन!
जिससे वहां के निवासियों और आस-पड़ोस के लोगों में दहशत फैल गई. मकान में रहे लोगों ने भालू को डराकर बाहर भगाया और फिर भालू पूनम कॉलोनी, केसरगंज पेट्रोल पंप होते हुए रेलवे स्टेशन की तरफ भाग गया.
स्टेशन के सेकंड एंट्री और फुटओवर ब्रिज के पास से भालू मल्टीफंक्शनल कॉम्पलेक्स के पास से रेलवे क्वार्टर की तरफ दौड़ा. सुबह करीब 5:45 बजे भालू को छोटी मस्जिद के पास एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा गया.
ये भी पढ़ें: गांव में पागल सियार का आतंक, 6 लोगों को किया जख्मी, फिर गांववालों ने किया ऐसा हाल..
वन विभाग के आबूरोड रेंजर, दारासिंह राणावत ने बताया कि भालू के बारे में सूचना मिलते ही वनकर्मियों ने उसकी तलाश शुरू की. जहां-जहां भालू के देखे जाने की सूचना मिली, उन सभी स्थानों पर उसकी तलाश की गई. लेकिन भालू का पता नहीं चल सका. वन विभाग ने आसपास के क्षेत्र के लोगों को अपने संपर्क नंबर दिए हैं, ताकि भविष्य में भालू के नजर आने पर तुरंत सूचना मिल सके और उसे सुरक्षित रूप से पकड़ा जा सके.
जंगल में रहने वाले इस भालू का शहर के बीचोंबीच आना स्थानीय निवासियों और रात्रि में बाहर निकलने वाले लोगों के लिए डर का कारण बन गया है. वन विभाग इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सतर्क है और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर अयोध्या में पुजारियों के अच्छे दिन, बढ़ गई सैलरी, जानें कितने प्रतिशत का हुआ इजाफा
Tags: Local18, Sirohi news
FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 11:42 IST