Ministerial Employees On The Path Of Movement – आंदोलन की राह पर मंत्रालयिक कर्मचारी

22 से 26 जुलाई तक काली पट्टी बांधेंगे कार्मिक
किया जाएगा आधे दिन के कार्य का बहिष्कार
प्रदेश भर में जिला कलेक्टर को दिया जाएगा ज्ञापन

जयपुर, 20 जुलाई
राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति के आह्वान पर राज्य के मंत्रालयिक कर्मचारियों के आन्दोलन का तीसरा चरण 22 जुलाई से शुरू होगा। संघर्ष समिति जयपुर जिला संयोजक दिलीप सिंह राजावत ने बताया कि 22 जुलाई से 26 जुलाई तक राज्य के सभी मंत्रालयिक कर्मचारी काली पट्टी बांधकर दोपहर बाद आधे दिन के कार्य का बहिष्कार करेंगे। 22 जुलाई को राज्य के समस्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि संघर्ष समिति ने गत 18 मार्च को मंत्रालयिक कर्मचारियों का मांगपत्र मुख्य सचिव को दिया था, जिसमें कनिष्ठ सहायक की ग्रेड पे 3600 करने, वेतन कटौती आदेश 30 अक्टूबर 17 को निरस्त कर 5 जुलाई 13 के आदेश को बहाल करने, सचिवालय पैटर्न, पंचायतराज के कर्मचारियों को पदोन्नति लाभ देने के लिए पद सृजित करने एवं अन्तर जिला स्थानान्तरण में एक शिथिलन देने सहित सात सूत्रीय मांगें शामिल हैं। इसके बाद भी अब तक राज्य सरकार ने मांग पत्र पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया जिसके चलते मंत्रालयिक कर्मचारियों में आक्रोश है। मंगलवार को राजस्थान राज्य विद्युत मंत्रालय की कर्मचारी संगठन (गैर राजनीतिक) के प्रदेशाध्यक्ष लिखमाराम जाखड़ ने संघर्ष समिति को आंदोलन में शामिल होने का समर्थन दिया। संघर्ष समिति के जयपुर संयोजक दिलीप सिंह राजावत को नियुक्त किया गया है।