Pat Cummins Ashes AUS vs ENG: झटकों के बीच ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खुशी की लहर, पैट कमिंस से जुड़ी है गुड न्यूज

Last Updated:November 06, 2025, 12:41 IST
Pat Cummins Ashes AUS vs ENG: पीठ की चोट के कारण पहले एशेज टेस्ट से बाहर पैट कमिंस दूसरे मैच में वापसी कर सकते हैं. अपने कमबैक के लिए वह बेकरार हैं. लेकिन वह पांच में से कितने टेस्ट खेलेंगे, फिलहाल इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. पहले टेस्ट में कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ कप्तानी करेंगे.
ख़बरें फटाफट
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस दूसरे एशेज टेस्ट के लिए वापसी करने की राह पर हैं, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि मैचों के बीच कम अंतराल को देखते हुए वह इंग्लैंड के खिलाफ सभी अंतिम चारों मैच में नहीं खेल पाएंगे.
कमिंस पीठ की चोट के कारण 21 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे, उनकी अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी स्टीव स्मिथ करेंगे. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि वह पहले टेस्ट तक पूरी ताकत से गेंदबाजी करने लगेंगे. दूसरा टेस्ट मैच चार दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा और उससे पहले ही उनकी वापसी पर फैसला होगा. कमिंस ने गुरुवार को क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा:
यही हमारा लक्ष्य है और हम दूसरे टेस्ट के लिए अपनी योजना बना रहे हैं. मैं वास्तव में अच्छी तरह से तैयार हो रहा हूं और पहले टेस्ट मैच के दौरान मुझे सही तरह से पता चल जाएगा कि मैं किस स्थिति में हूं.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान को हालांकि लगता है कि वह आखिर के सभी चार मैच में नहीं खेल पाएंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं जितना हो सके उतना खेलने के लिए उत्सुक हूं, लेकिन वास्तविकता यह है कि अगर हमारे पास एक बड़ा मैच है और हम 40 या 50 ओवर गेंदबाजी करते हैं और फिर कुछ दिनों बाद अगला मैच शुरू होता है तो फिर उसमें खेलना मुश्किल हो सकता है.’
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 06, 2025, 12:41 IST
homecricket
एशेज: झटकों के बीच AUS खेमे में खुशी की लहर, पैट कमिंस से जुड़ी है गुड न्यूज



