रेलवे ने 3 जोड़ी ट्रेनों में बढ़ाए थर्ड एसी डिब्बे

Last Updated:January 09, 2026, 08:53 IST
Railway Adds Extra 3rd AC Coaches Jodhpur: जोधपुर रेल मंडल ने फरवरी 2026 से दादर जाने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों में थर्ड एसी कोच की स्थायी बढ़ोतरी की है. इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी और सीटों की उपलब्धता बढ़ेगी.
ख़बरें फटाफट
Railway Adds Extra 3rd AC Coaches Jodhpur: उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने रेल यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. ट्रेनों में लगातार बढ़ रही भीड़ और लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने तीन जोड़ी महत्वपूर्ण रेल सेवाओं में थर्ड एसी डिब्बों की स्थायी बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है. यह निर्णय विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए राहतकारी होगा जो राजस्थान से मुंबई की ओर यात्रा करते हैं. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हितेश यादव के अनुसार फरवरी 2026 से इन डिब्बों को स्थायी रूप से जोड़ दिया जाएगा. जिससे यात्रियों को अधिक सीटों की उपलब्धता के साथ सुखद यात्रा का अनुभव मिलेगा.
रेलवे द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार निम्नलिखित ट्रेनों में कोच बढ़ाए जा रहे हैं. गाड़ी संख्या 20483 और 20484 भगत की कोठी से दादर के बीच चलने वाली रेल सेवा में दो थर्ड एसी डिब्बों की स्थायी बढ़ोतरी की जा रही है. यह सुविधा भगत की कोठी से 2 फरवरी 2026 और दादर से 3 फरवरी 2026 से लागू होगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या 14807 और 14808 जोधपुर से दादर रेल सेवा में भी दो थर्ड एसी डिब्बे बढ़ाए गए हैं. जोधपुर से 1 फरवरी 2026 और दादर से 2 फरवरी 2026 से यात्री इन अतिरिक्त सीटों का लाभ उठा सकेंगे.
रणकपुर एक्सप्रेस में भी बढ़ी सीटें
तीसरी महत्वपूर्ण ट्रेन गाड़ी संख्या 14707 और 14708 हनुमानगढ़ से दादर के बीच चलने वाली रणकपुर एक्सप्रेस है. इस रेल सेवा में एक अतिरिक्त थर्ड एसी डिब्बा जोड़ा जाएगा. यह बदलाव हनुमानगढ़ से 1 फरवरी 2026 और दादर से 2 फरवरी 2026 से प्रभावी होगा. थर्ड एसी डिब्बों की संख्या बढ़ने से सबसे बड़ा फायदा उन यात्रियों को होगा जो लंबी दूरी की यात्रा के लिए किफायती और आरामदायक विकल्प तलाशते हैं. व्यस्त सीजन और त्योहारों के दौरान अक्सर यात्रियों को कन्फर्म टिकट के लिए मशक्कत करनी पड़ती है. अब सीटों की संख्या बढ़ने से वेटिंग लिस्ट कम होगी और कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना काफी बढ़ जाएगी.
यात्री सुविधाओं का विस्तार
जोधपुर मंडल में लगातार बढ़ती यात्री संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन भविष्य में भी अन्य ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ाने और नई सुविधाएं जोड़ने पर विचार कर रहा है. हितेश यादव ने बताया कि आने वाले समय में सुरक्षित और सुगम रेल सेवाओं के माध्यम से यात्रियों को बेहतर अनुभव प्रदान करना ही रेलवे की प्राथमिकता है. रेलवे का मानना है कि इस कदम से सड़क मार्ग के बजाय यात्री रेल यात्रा को अधिक प्राथमिकता देंगे.
About the Authorvicky Rathore
Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
January 09, 2026, 08:53 IST
homerajasthan
जोधपुर मंडल की इन 3 जोड़ी ट्रेनों में बढ़ेंगे थर्ड एसी डिब्बे, जानें पूरा…



